Bihar Board tenth Topper Record: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 1:30 बजे होगा जारी, इस लिंक से करें चेक

Bihar Board tenth Topper Record: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 1:30 बजे होगा जारी, इस लिंक से करें चेक

बता दें कि जैसे ही परिणाम घोषित किया जाएगा, बिहार बोर्ड अध्यक्ष की ओर से बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

By Ekta Sharma

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 11:34 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 11:34 AM (IST)

HighLights

  1. 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
  2. राज्यभर के टॉप 10 स्टूडेंट्स के नामों की घोषणा की जा सकती है।
  3. टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, इंदौर। Bihar Board tenth Topper Record: आज यानी 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिकुलेशन बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेंगे। बिहार बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में भाग लेने वाले 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

टॉप 10 स्टूडेंट्स की घोषणा की जाएगी

बता दें कि जैसे ही परिणाम घोषित किया जाएगा, बिहार बोर्ड अध्यक्ष की ओर से बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ राज्यभर के टॉप 10 स्टूडेंट्स के नामों की घोषणा की जा सकती है। टॉपर्स के नामों की घोषणा की तुरंत बाद ही जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

Bihar board matric consequence out 31 march 2024…#BSEB #BiharBoard #Bihar #bseb_matric2024_Result #Matricresult2024 #biharboardclass10resulthttps://t.co/ykBODq96Fr pic.twitter.com/C7ZUK2ZW41

— BSEB BIHAR BOARD (@BiharBseb) March 30, 2024

इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करते ही लिंक BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org, outcomes.biharboardonline.com पर एक्टिव हो जाएगी। इसके बाद छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और कोड दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाली मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट के लिए रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद आप इसे स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन