Bhopal Information: राजधानी में दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा

Bhopal Information: मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि मेले की शुरुआत भगवान झूलेलाल के बहिरणा साहिब व द्वीप प्रज्वलन के साथ की जायेगी, साथ ही गीत संगीत मनोरंजन के लिए मुंबई के शुभम् नाथानी बैंड को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

By Lalit Katariya

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 06:12 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 06:12 PM (IST)

Bhopal News: राजधानी में दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा

HighLights

  1. 13 एवं 14 अप्रैल को लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में होगा आयोजन
  2. तारक मेहता उल्टा चश्मा के फैम डॉ हाथी एवं जूनियर देव आनंद देंगे प्रस्तुति
  3. सिंधी व्यंजनों के स्टाल भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे

Bhopal Information: भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। सिंधी मेला समिति द्वारा 13 एवं 14 अप्रैल को लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेले का आयोजन किया जा रहा है। समिति इस बारे से यूथ फेस्टिवल के रूप में मना रही है

सिंधी मेला समिति का आयोजन इस वर्ष अपने 27वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि मेले की शुरुआत भगवान झूलेलाल के बहिरणा साहिब व द्वीप प्रज्वलन के साथ की जायेगी, साथ ही

गीत संगीत मनोरंजन के लिए मुंबई के शुभम् नाथानी बैंड को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस वर्ष समाज के युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सिंधी मेला समिति द्वारा मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही मेले में तारक मेहता उल्टा चश्मा के फैम डॉ हाथी (निर्मल सोनी) उनकी पत्नी कोमल (अंबिका रंजनकर) एवं जूनियर देवआनंद (किशोर भानुशाली) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

बच्चों को भी लुभाएगा मेला

बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलो के साथ साथ ऊथ और घोड़ों की सवारी, सिंधी फन क्विज, म्यूजिकल चेयर रेस और छेज (सिंधी डांडिया) की भी विशेष प्रस्तुति होगी। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा सिंधी व्यंजनों के स्टाल भी इस दो दिवसीय सिंधी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सिंधी मेले में वरिष्ठ समाजसेवी स्व. उत्तमचंद ईसरानी, स्व. दादा गोविंदराम बतरा, स्व. शौकत राय कटारिया और स्व. काका कीमत राय नागदेव जी की स्मृति में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।साथ ही चेटीचंड पर आयोजित झूलेलाल शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों में से श्रेष्ठ झांकियों को सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा शान ए सिंधयित, ओल्ड इज गोल्ड, लकी फैमिली ऑफ द ईव जैसे पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। उक्त जानकारी रविवार को सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक भगवानदास सबधानी, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी, अध्यक्ष मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा. के.एल. दलवानी, पीतांबर लाल राजदेव, अशोक माटा, राजेश मेघानी, सहित समाज के गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में मात्रशक्ति उपस्थित रही।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र