Bhopal Information: मंत्री पुत्र की दबंगई, दुर्घटना के बाद बाइक सवार को पीटा, बचाव में आए दंपती से भी मारपीट, देर रात तक थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा, डेढ़ घंटा बैठे रहे मंत्री नरेंद्र पटेल

Bhopal Information: मंत्री पुत्र की दबंगई, दुर्घटना के बाद बाइक सवार को पीटा, बचाव में आए दंपती से भी मारपीट, देर रात तक थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा, डेढ़ घंटा बैठे रहे मंत्री नरेंद्र पटेल

खबर लिखे जाने तक फरियादी पक्ष थाने में मौजूद था, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी थी।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 06:21 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 08:09 AM (IST)

HighLights

  1. डेढ़ घंटे तक थाने में दबाव बनाते रहे मंत्री फिर बेटे को साथ लेकर चले गए
  2. शाहपुरा इलाके की घटना, पुलिस के आला अफसरों ने साधी चुप्पी
  3. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा काॅलोनी में शनिवार रात करीब नौ बजे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। जान बचाने के लिए युवक एक रेस्टोरेंट में घुसा तो युवकों ने वहां पहुंचकर युवक के बचाव में आगे आई रेस्टोरेंट संचालक और उसके पति को भी बेरहमी से पीट दिया।

घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। इस बात का पता चलते ही मंत्री पटेल शाहपुरा थाने जा पहुंचे और पुलिस पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। हाईप्रोफाइल मामला होने से पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री थाने में जमे रहे। रात करीब 11 बजे वह बेटे अभिज्ञान को साथ लेकर थाने से चले गए।

naidunia_image

जानकारी के मुताबिक एक न्यूज चैनल के पत्रकार विवेकसिंह शनिवार रात त्रिलंगा कालोनी स्थित माखनलाल विश्वविद्यालय के पुराने भवन के सामने से बाइक से गुजर रहे थे। इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। विवेक ने कार चालक से ठीक से गाड़ी चलाने की बात कही। इस पर कार सवार युवकों ने विवेक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जान बचाने के लिए विवेक पास के एक रेस्टोरेंट में घुस गया।

युवक वहां भी पहुंच गए रेस्टोरेंट संचालक अलीसा और उसके पति सोनू मार्टिन ने विवेक को बचाने की कोशिश की, तो युवकों ने मार्टिन दंपती के साथ भी मारपीट कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस युवकों को थाने ले आई। उसके बाद मंत्री के थाने पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक चुप्पी साधे रहे। उधर मंत्री नरेंद्रशिवाजी पटेल ने भी लगातार संपर्क करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया। खबर लिखे जाने तक फरियादी पक्ष थाने में मौजूद था, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन