यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Telephone Pay जैसे UPI ऐप्स के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:48 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:51 AM (IST)
HighLights
- रेलवे के पेमेंट सिस्टम में 1 अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा।
- 1 अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए QR कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है।
- अब रेलयात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय रेल को देश की धड़कन कहा जाता है। रोज लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से लगातार नियमों को अपडेट किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी ट्रेन का सफर करते हैं तो आपको भी इन नियमों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है और कुछ नई सुविधाएं पेश की जा रही हैं।
पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव
रेलवे के पेमेंट सिस्टम में 1 अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा। 1 अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए QR कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है। अब रेलयात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट
रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी अब यात्रियों को टिकट लेने के दौरान QR कोड स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Telephone Pay जैसे UPI ऐप्स के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकता है। इसके अलावा यात्रियों को पार्किंग और फूड काउंटर पर भी QR कोड की व्यवस्था मिलेगी। देश में कुछ बड़े स्टेशन पर यह सुविधा फिलहाल जारी है, लेकिन 1 अप्रैल से यह सुविधा अब देशभर में लागू हो जाएगी।
जुर्माने भी ऑनलाइन जमा होगा
ट्रेन में बिना टिकट के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है। रेलवे स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी। जुर्माना लगने की स्थिति में इस डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …