Shivpuri Information: बिजली के तार बने आफत, एक किसान का खेत तो दूसरे की झोपड़ी जली

Shivpuri Information: बिजली के तार बने आफत, एक किसान का खेत तो दूसरे की झोपड़ी जली

Shivpuri Information: बिजली कंपनी द्वारा हर दिन मेंटीनेंस के नाम पर लाइट की कटौती की जाती है। इसके बाद भी इनके द्वारा कैसा मेंटीनेंस किया जाता है इसका उदाहरण गुरुवार रात देखने को मिला।

By anil tomar

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 12:46 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 12:46 PM (IST)

Shivpuri Information: शिवपुरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजली कंपनी द्वारा हर दिन मेंटीनेंस के नाम पर लाइट की कटौती की जाती है। इसके बाद भी इनके द्वारा कैसा मेंटीनेंस किया जाता है इसका उदाहरण गुरुवार रात देखने को मिला। बिजली कंपनी के तारों में हुए शार्ट सर्किट की वजह से एक किसान के खेत में आग लग गई तो एक किसान की झोपड़ी जलकर खाक हाे गई।

जानकारी के अनुसार बदरवास के छोटी घुरवार में विद्युत तारों में हुए शार्ट सर्किट से किसान के खेत में आग लग गई। खेत किसान के घर में पास में ही था जिससे तत्काल उसे आग की सूचना मिल गई। उसने पड़ोसियों की मदद से 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि करीब एक बीघा फसल को इस घटना में नुकसान हो गया। धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढे नौ बजे सूचना मिली कि मेरे खेत में आग लग गई है। मेरे घर से यह दो खेत ही दूर था तो मौके पर पहुंच गया। खेत में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। आग ज्यादा बढ़ती उसके पहले ही आसपास मौजूद लोगों की मदद से इस पर काबू पा लिया। धर्मवीर के अनुसार खेत में आग बिजली के तारों से लगी थी। सूचना देने के बाद बिजली की लाइन बंद करा दी थी। करीब 10 बीघा की फसल को समय पर आग बुझाने से बचा लिया गया।

झोपड़ी में आग लगने से एक लाख का नुकसान

राजगढ़ गुरीला गांव के रहने वाले केशव परिहार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। केशन के अनुसार घटना में झोपड़ी में रखी छह क्विंटल मूंगफली, एक क्विंटल सोयाबीन, चार क्विंटल चना और खाद के चार कट्टे जल गए। इसके अलावा झोपड़ी में चार हजार रुपेय नकद और गृहस्थी का सामान भी था। जिस समय आग लगने की घटना हुई तब वह खेत में गेहूं काटने का काम कर रहा था। केशव इसी झोपड़ी में रहता था और इस घटना में उसकी पूरी गृहस्थी जल गई। फायर बिग्रेड काे सूचना दी थी, लेकिन जब तक उनका वाहन पहुंचा आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने की घटना के बाद पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन