जमीन संबंधी विवाद में स्वजन द्वारा उसके नाम बदलकर रहने की पुलिस से शिकायत करने से वह घबरा गया और ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीज की निगरानी कर रही है।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 12:30 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 12:30 AM (IST)
HighLights
- पकड़े जाने के डर से खुद को चाकू से गोदा
- कोरोना काल में जेल में निरुद्ध बंदी को मिला था पेरोल का लाभ
- पुलिस मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीज की निगरानी कर रही है।
रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना काल में अदालत के आदेश पर पैरोल पर छूटकर जेल से बाहर आने के बाद ग्रामीण अपना नाम बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। हत्या के प्रयास के इस आरोपित ग्रामीण ने पकड़े जाने के भय से खुद को आधा दर्जन बार चाकू से गोद लिया। उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। जमीन संबंधी विवाद में स्वजन द्वारा उसके नाम बदलकर रहने की पुलिस से शिकायत करने से वह घबरा गया और ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीज की निगरानी कर रही है।
जोबी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम तरुआडीह निवासी पुरेंद्र लाल स्वर्णकार पिता बृजलाल स्वर्णकार (45) कुछ साल पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल में निरुद्ध था। कोरोना काल में रायगढ़ जिला जेल से उसे पैरोल पर रिहा किया गया। यह अवधि तीन माह की थी लेकिन इसके बाद से वह जेल वापस नहीं गया। इस बीच उसने अपना परिचय भी बदल लिया। बीते दिन भाई के साथ उसकी जमीन संबंधी विवाद हुआ। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद छोटे भाई की पत्नी ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। उसने यह भी बता दिया कि पुरेंद्र लाल पैरोल पर है और नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है। परिचय बदलकर रहने का राज खुल जाने के डर से पुरेंद्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। दूसरी ओर पुलिस वाहन 112 पुरेंद्र को लेने उसके घर पहुंची। इसी दौरान उसने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से अपने पेट पर आधा दर्जन से अधिक बार वार कर लिया। थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित तिवारी को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद उसे लहूलुहान अवस्था में पुलिस वाहन 112 से घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ रेफर कर दिया। यहां डाक्टर ने चोट की गंभीरता को देखते हुए आपरेशन की आवश्यकता बताई है, लेकिन शरीर से काफी खून बह जाने के कारण तत्काल आपरेशन नहीं करने की सलाह दी। पीड़ित के स्वास्थ्य में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है।
पूरे मामले की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम चक्रधर नगर पुलिस, जोबी चौकी प्रभारी, खरसिया एसडीओपी के साथ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। पुलिस बल आरोपित की निगरानी कर रही है। आशंका है कि वह फिर से चकमा देकर फरार न हो जाए।