Purnia Lok Sabha 2024: पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया में भरेंगे पर्चा, लालू यादव की बेटी से होगा मुकाबला
बिहार में हुए सीटें के बंटवारे में पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी आरजेडी को गई है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 11:42 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 11:42 AM (IST)

एजेंसी, पूर्णिया। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर महागठबंधन के दलों के बीच घमासान तय हो गया है। अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव ने कहा है कि वे 2 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन दर्ज करेंगे।
बता दें, बिहार में हुए सीटें के बंटवारे में पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी आरजेडी को गई है। लालू पहले ही यहां से अपनी बेटी बीमा भारती को मैदान में उतार चुके हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पप्पू यादव ने कहा, ‘पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित होगा। मेरा एक ही लक्ष्य है और वह यह कि बिहार में कांग्रेस 40 सीटों पर जीत हासिल करे। मुझे कांग्रेस के झंडे से कोई अलग नहीं कर सकता। मैं बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले का स्वागत करता हूं।’
Bihar | Congress chief Pappu Yadav to file nomination from Purnea Lok Sabha seat on April 2, says his workplace.


