Purnia Lok Sabha 2024: पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया में भरेंगे पर्चा, लालू यादव की बेटी से होगा मुकाबला

बिहार में हुए सीटें के बंटवारे में पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी आरजेडी को गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 11:42 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 11:42 AM (IST)

Purnia Lok Sabha 2024: पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया में भरेंगे पर्चा, लालू यादव की बेटी से होगा मुकाबला

एजेंसी, पूर्णिया। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर महागठबंधन के दलों के बीच घमासान तय हो गया है। अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव ने कहा है कि वे 2 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन दर्ज करेंगे।

बता दें, बिहार में हुए सीटें के बंटवारे में पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी आरजेडी को गई है। लालू पहले ही यहां से अपनी बेटी बीमा भारती को मैदान में उतार चुके हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पप्पू यादव ने कहा, ‘पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित होगा। मेरा एक ही लक्ष्य है और वह यह कि बिहार में कांग्रेस 40 सीटों पर जीत हासिल करे। मुझे कांग्रेस के झंडे से कोई अलग नहीं कर सकता। मैं बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले का स्वागत करता हूं।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की