ज्योतिषियों के अनुसार, सुख का कारक शुक्र 31 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 05:11 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 05:11 PM (IST)
HighLights
- शुक्र के कमजोर होने पर न केवल परेशानियां आती हैं।
- शुक्र अस्त होने पर भी विवाह में बाधाएं आती हैं।
- महादेव की पूजा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Marriage Cures: सुख का कारक शुक्र लड़कों के विवाह का भी कारक माना जाता है। जिन लड़कों या जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है उनकी शादी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है। वहीं, शुक्र के कमजोर होने पर न केवल परेशानियां आती हैं, बल्कि विवाह में भी देरी होती है। शुक्र अस्त होने पर भी विवाह में बाधाएं आती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, सुख का कारक शुक्र 31 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। अगर आपकी राशि मीन है, तो शीघ्र विवाह के लिए ये उपाय जरूर अपनाएं।
शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय
- अपनी कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन पानी में इलायची मिलाकर स्नान करें। इस उपाय को करने से विवाह के योग बनते हैं। साथ ही परेशानियां कम होती हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’