Lok Sabha Election: बारामती सीट में ननद-भाभी के बीच मुकाबला, सुप्रिया सुले के सामने होंगी सुनेत्रा पवार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला होगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 08:20 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 08:30 PM (IST)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Lok Sabha Election: महाराष्ट्री की बारामती लोकसभा सीट पर शनिवार को सस्पेंस खत्म हो गया। इस सीट पर ननद और भाभी के बीच लड़ाई होगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला होगा। सुनेत्रा शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने बारामती सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का एलान किया। उन्होंने कहा कि बारामती लोकसभा सीट के लिए हम सुनेत्रा पवार के नाम की घोषणा कर रहे हैं। वह इस सीट से इलेक्शन लड़ेंगी। तटकरे ने कहा, ‘यह विचारधारा की लड़ाई है, न कि परिवार के बीच की लड़ाई।’
#WATCH | On her candidature from Baramati, NCP candidate Sunetra Pawar says “In the present day is a big day for me. I need to thank Prime Minister Narendra Modi, Union HM Amit Shah, Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis and Ajit Pawar for exhibiting religion one me…” pic.twitter.com/xrXlpc2OCi
— ANI (@ANI) March 30, 2024
मेरे लिए भाग्यशाली दिन है- सुनेत्रा पवार
बारामती से अपनी उम्मीदवारों पर एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भाग्यशाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और महायुति के सभी लोगों ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है। उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।
एनसीपी (शरद पवार) ने जारी की पहली सूची
एनसीपी (शरद पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें बारामती से सुप्रिया सुले को टिकट दिया है। नीलेश लंके को अहमदनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने अमोल कोल्हे को शिरूर, डिंडोरी से भास्कर भागरे और अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया है।


