Lok Sabha Chunav 2024 : शहडोल में चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कपड़ा व्यापारी से 2.34 लाख जब्त

Lok Sabha Chunav 2024 : शहडोल में चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कपड़ा व्यापारी से 2.34 लाख जब्त

Lok Sabha Chunav 2024 : अमलाई पुलिस ने एसएसटी की टीम के साथ मिलकर किया कार्रवाई।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 03:04 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 03:04 PM (IST)

HighLights

  1. व्यापारी कार से बिलापुर से शहड़ोल आ रहा था।
  2. रुपयों के संबंध में कोई पुख्ता कागजात उपलब्ध नहीं।
  3. अमलाई रेल्वे क्रासिंग चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान कार्रवाई।

Lok Sabha Chunav 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के अमलाई रेल्वे क्रासिंग के पास संचालित चेक पोस्ट में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अमलाई पुलिस व एसएसटी की टीम ने शनिवार की सुबह एक कपड़ा व्यापारी से 2.34 लाख रुपये जब्त किए है। व्यापारी कार से बिलापुर से शहड़ोल आ रहे थे।

व्यापारी ने रुपयों के संबंध में कोई पुख्ता कागजात उपलब्ध नहीं कराए

चेकिंग के दौरान 2 लाख 34 हजार रुपये जब्त किए गए है। व्यापारी ने रुपयों के संबंध में कोई पुख्ता कागजात उपलब्ध नहीं कराया है,इसलिए पुलिस ने पकड़े हुए रुपये सरकारी खजाने में जमा करा दिया है। एसएसटी व पुलिस लगातार चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही है।

अमलाई रेल्वे क्रासिंग चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान कार्रवाई

इसी क्रम में अन्तरजिला शहड़ोल के अमलाई रेल्वे क्रासिंग चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है। कपड़ा व्यापारी पन्नालाल भगत रुपये लेकर शहडोल की ओर जा रहे थे।उनके पास रुपयों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन