Korba Information: सेंट्रल बैंक की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल से दो घंटे में पाया काबू
पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी और दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 12:26 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 12:26 AM (IST)

HighLights
- आनन-फानन में कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई।
- दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- मकान के अंदर पिछली हिस्से पर आग की लपटें आ रही थी
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पावर हाउस रोड में स्थित सेंट्रल बैंक के बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर घटना स्तर पर दमकल पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। जानकारी मिलते ही बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग जब तक आग को बुझाने का प्रयास करते आग पूरे मकान में फैल चुकी थी।
आनन-फानन में कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई। होमगार्ड और सीएसईबी की दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान के ऊपरी तल में लगे आग पर काबू पाने के लिए वहां तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। दरअसल मकान के अंदर पिछली हिस्से पर आग की लपटें आ रही थी और कोई दूसरा रास्ता वहां तक पहुंचने के लिए नहीं था। इसलिए सिटी सेंटर माल के गेट की ओर से दमकल की गाड़ी को अंदर ले जाना पड़ा और मकान के दरवाजा को दमकल कर्मियों ने तोडा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग से बचे सामानों को बाहर निकाला गया। इस मामले में किराएदार जावेद अख्तर ने जानकारी देते बताया कि घर के लोग सो रहे थे। अचानक सुबह-सुबह रूम में धुआं भर गया तब उनकी आंख खुली तो देखा किचन से आग की लपटे आ रही थी। जिसे देखते हुए तुरंत मकान के बाहर निकले और कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी और दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना में काफी सामान जल गया।

