Korba HTTPP Information: एचटीपीपी कर्मियों ने कबाड़ से बनाया विक्रम लैंडर व साइलो माडल

Korba HTTPP Information: एचटीपीपी कर्मियों ने कबाड़ से बनाया विक्रम लैंडर व साइलो माडल

अपशिष्ट पदार्थों के कुशल प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग द्वारा उनकी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को न्यूनतम स्तर पर लाने का संदेश दिया गया।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 12:17 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 12:17 AM (IST)

HighLights

  1. सुंदर कलाकृति प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
  2. ऐश हैंडलिंग डिपार्टमेंट- एक को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला।
  3. सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया।

कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। संरक्षा विभाग हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) के तत्वावधान में संयंत्र में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों (स्क्रैप मटेरियल) को सुंदर कलाकृति का स्वरूप प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर संयंत्र के अधिकारी- कर्मचारियों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृति निर्मित की। इसमें चंद्रयान उपग्रह के साथ विक्रम लैंडर एवं प्रज्ञान रोवर, प्रगति चक्र, कैनन द प्राइड, स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान – तेजस के प्रोटोटाइप लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही संयंत्र की 500 मेगावाट विस्तार इकाई में स्थित ऐश हैंडलिंग प्लांट के साइलो माडल, रिले टेस्ट बोर्ड, हाट एयर सर्कुलेशन लैंप, अलंकारी सामग्रियों, सुरक्षित कामगार, सुरक्षित पर्यावरण पर आधारित प्रदर्शनी के साथ ही बरगद के वृक्ष, सूरजमुखी के पौधे एवं बैल गाड़ी की प्रतिकृति द्वारा देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुंदर एवं सजीव चित्रण किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में सुधीर रेगे (सेवानिवृत्त, मुख्य अभियंता, सीएसईबी), नलिनी राव सिविल अभियंता, सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट, सिंगापुर, मधुलिका दबे प्रबंधक, पावर ग्रिड, बिलासपुर द्वारा चंद्रयान- तीन एवं स्टीम टर्बाइन माडल के लिए संयंत्र के टरबाइन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट – एक एवं तीन को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, प्रगति चक्र, कैनन द प्राइड एवं सूरजमुखी की घूमती प्रतिकृति के लिए बायलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट-दो, इलेक्ट्रिकल एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट- एक एवं ऐश हैंडलिंग डिपार्टमेंट- एक को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा लाइट काम्बैट एयरक्राफ्ट- तेजस के लिए ऐश हैंडलिंग डिपार्टमेंट- दो को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

इसी अनुक्रम में बैल गाड़ी, बरगद वृक्ष, सेफ वर्कमेन, ई- पौधे, साइलो माडल एवं एनडीसीटी के लिए क्रमशः कोल हस्तांतरण शाखा आंतरिक- यांत्रिकी सुधार, बायलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट-एक, स्टोर, इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग एंड इंस्ट्रूमेंटेशन-तीन, ऐश हैंडलिंग दो, टरबाइन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट- तीन को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह कार्यपालक निदेशक उत्पादन संजय शर्मा एवं संकल्प महिला मंडल, एचटीपीपी की अध्यक्षा निहारिका शर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही अपशिष्ट पदार्थों के कुशल प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग द्वारा उनकी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को न्यूनतम स्तर पर लाने का संदेश दिया गया।

इस प्रकार राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित कबाड़ से जुगाड़ (स्क्रैप टू स्कल्पचर) प्रतियोगिता का विधिवत समापन संयंत्र के प्रशासनिक भवन प्रांगण में संपन्न हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वैन, भुवनेश्वर प्रसाद, पी भास्कर राव, सुधीर कुमार पंड्या, एमएस खान, एमके गुप्ता, आरके पांडे समेत संकल्प महिला मंडल की कार्यकारिणी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम के आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन