Homicide in Indore: इंदौर में नाबालिग ने चाकू मारकर की ई-रिक्शा चालक की हत्या, दो गिरफ्तार

Homicide in Indore: इंदौर में नाबालिग ने चाकू मारकर की ई-रिक्शा चालक की हत्या, दो गिरफ्तार

Homicide in Indore: पुलिस चेकिंग पाइंट के पास हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े आरोपित। दो नाबालिगों से भी पूछताछ।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 07:14 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 07:14 PM (IST)

Homicide in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हो गई। पुलिस चेकिंग पाइंट के पास एक नाबालिग ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर दिया। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग और उसके मामा को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों से भी पूछताछ चल रही है।

naidunia_image

घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे भोई मोहल्ला (सुभाष मार्ग) की है। गोमटगिरि मल्टी गांधीनगर निवासी 30 वर्षीय नंदू उर्फ देवा शिवाजी सरोड़कर की हत्या हुई है। नंदू ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार रात वह एरोड्रम की तरफ जा रहा था। सुभाष मार्ग पर तीन नाबालिगों ने रिक्शा रोका और कहा कि मामा हेमराज को कृष्णबाग कालोनी (60 फीट रोड़) छोड़ना है।

पुलिस चेकिंग पाइंट के सामने हमला

ई-रिक्शा चालक हेमराज शराब के नशे में था। बैठने के दौरान विवाद हो गया। नंदू ने उसे धक्का दे दिया। आरोपित (नाबालिग) ने नंदू पर चाकू से हमला कर दिया। उस वक्त दो नाबालिग भी साथ में थे। घटना स्थल के सामने पुलिस का चेकिंग पाइंट था। आरोपित हमला कर फरार हो गए।

दो नाबालिगों की भूमिका की जांच

पुलिसवालों ने नंदू को अस्पताल भिजवाया लेकिन खून ज्यादा बहने से शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात हेमराज और उसके नाबालिग भानजे को गिरफ्तार कर लिया। दो नाबालिगों की भूमिका की जांच चल रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन