Excise Coverage Case: अब केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी का समन, पूछताछ जारी

Excise Coverage Case: अब केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी का समन, पूछताछ जारी

जांच एजेंसी ने उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 12:04 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 12:04 PM (IST)

एजेंसी, नई दिल्ली। शराब नीति कांड में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा सकता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि ईडी ने अब अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को नोटिस जारी किया है।

नोटिस मिलने के बाद कैलाश गहलोत शनिवार को ईडी दफ्तर पहुंचे। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। जांच एजेंसी ने उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया।

#WATCH | Delhi Minister Kailash Gahlot arrives on the workplace of the Enforcement Directorate after the company issued summons to him to look earlier than it for questioning in cash laundering case linked to Delhi excise coverage pic.twitter.com/1c4IyzTADx

— ANI (@ANI) March 30, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की