ED की रडार में केजरीवाल के एक और मंत्री, दिल्ली शराब घोटाले में कैलाश गहलोत से हुई 5 घंटे पूछताछ

ED की रडार में केजरीवाल के एक और मंत्री, दिल्ली शराब घोटाले में कैलाश गहलोत से हुई 5 घंटे पूछताछ

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से ईडी ने 5 घंटे की लंबी पूछताछ की। वह दोपहर करीब पौने 12 बजे ईडी मुख्यालय गए थे। उसके बाद जब वह बाहर आए, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि दिल्ली शराब घोटाले वाले मामले से अनजान हूं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 05:43 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 05:43 PM (IST)

ईडी की केजरीवाल के एक और मंत्री से पूछताछ।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की भी मुसीबतें कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में बढ़ती हुई लग रही हैं। शनिवार को उनसे ईडी ने 5 घंटे की लंबी पूछताछ की। वह दोपहर करीब पौने 12 बजे ईडी मुख्यालय गए थे। उसके बाद जब वह बाहर आए, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि दिल्ली शराब घोटाले वाले मामले से अनजान हूं। आपको बता दें कि ईडी ने उनसे दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की पूछताछ के बाद दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए, मैंने उन सभी का जवाब दिया है। मुझे सिविल लाइंस में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा वसंत कुंज में अपने निजी आवास में रहा हूं, क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे वहां से जाना नहीं चाहते थे।

जो कुछ हुआ उससे मैं अनजान हूं…

#WATCH | After questioning by the ED within the cash laundering case linked to the Delhi Excise Coverage, Delhi Minister Kailash Gahlot says, “No matter questions had been requested to me, I answered all of them… The federal government bungalow was allotted to me in Civil Traces, however I’ve at all times… pic.twitter.com/b0ZoJ3bRi9

— ANI (@ANI) March 30, 2024

विजय नायर मुझे आवंटित बंगले में रह रहे थे। मैं मेरे दूसरे समन पर बिना किसी जिरह के उपस्थित हुआ हूं। पहला समन एक महीने पहले विधानसभा कार्यवाही के दौरान जारी किया गया था। मैंने कुछ समय मांगा था। मैं कभी भी गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं रहा हूं, जो कुछ हुआ उससे मैं अनजान हूं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन