मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम, VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- सब पर होगी कार्रवाई

भीड़ ने कब्रिस्तान में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नाराज होकर मुख्तार के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी को बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:50 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:50 PM (IST)

मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम, VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- सब पर होगी कार्रवाई
अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए काफी लोग उमड़ आए। यह देख प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आया। प्रशासन ने पूरी कोशिश की कि भीड़ को कब्रिस्तान पर जाने से रोका जाए, लेकिन यह योजना असफल रही। भीड़ ने कब्रिस्तान में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नाराज होकर मुख्तार के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी को बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन