पशुपति पारस ने लगाया इंडी गठबंधन में जाने की अटकलों पर विराम, पीएम मोदी संग तस्वीर पोस्ट कर दिया ये संकेत
आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 05:38 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 05:38 PM (IST)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग में आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली थी। इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि पशुपति बागी हो सकते हैं। वह इंडी गठबंधन में जा सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी आगे की मंशा जाहिर की दी है। उन्होंने साफ कह दिया कि वह एनडीए के साथ रहेंगे। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। पशुपति पारस ने आगे लिखा, ‘उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400 से अधिक सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनेगी।’
केंद्रीय मंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा
एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे और पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। हमें एक भी सीट नहीं दी गई है। इस्तीफा देने से पहले वह मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री पद पर थे। पशुपति चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीट मिलने से खफा थे।
Rashtriya Lok Janshakti Celebration chief Pashupati Kumar Paras tweets “Our occasion RLJP is an integral a part of NDA. Prime Minister Narendra Modi can also be our chief and his determination is paramount for us. Underneath his management, NDA will type the federal government for the third time by successful 400+… pic.twitter.com/vq5TzGSJkM
— ANI (@ANI) March 30, 2024
क्या है बिहार में एनडीए का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?
बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ कर दी है। भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू को 16, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी को 1 और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के खाते में एक सीट आई हैं।


