दो सटोरियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने दो सटोरियों को सट्टा खिलाते पकड़ा और उनसे सट्टा पर्ची और मोबाइल जब्त किया गया।सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 2 में सट्टा चल रहा है। इस आध्ाार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और राकेश उर्फ बंटी अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल को सट्टा पर्चियों के साथ पकड़ा।
By komal Shukla
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 12:19 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 12:19 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज सक्ती । पुलिस ने दो सटोरियों को सट्टा खिलाते पकड़ा और उनसे सट्टा पर्ची और मोबाइल जब्त किया गया।सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 2 में सट्टा चल रहा है। इस आध्ाार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और राकेश उर्फ बंटी अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल को सट्टा पर्चियों के साथ पकड़ा। इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने स्टेशन पारा निवासी सुनील यादव उर्फ सुनील बिहारी पिता हरेराम यादव के पास से मोबाइल में रुपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते पाए जाने पर उसके पास से मोबाइल जब्त किया ।
दोनों सटारियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के मोबाइल और बैंक एकाउंट का परीक्षण कराया जाएगा। आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसपी अंकिता शर्मा नेजुआरियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे, संजीव शर्मा, आरक्षक मनोज लहरे, एकेश्वर चन्द्रा, यादराम चन्द्रा, श्याम गाबेल. वज्रसेन ,गोपेश्वर ,आफसा परवीन का योगदान रहा।
52 लीटर कच्ची और 140 पाव देशी शराब जब्त
जांजगीर- चांपा । जिले के अलग-अलग जगहों से 52 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, 140 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 6 आरोपितों को पुलिस नेगिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शिवरीनारायण, पामगढ़, बलौदा, चांपा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी निवासी व्यासनारायण मनहर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, खरौद निवासी राजकुमार यादव के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब , थाना बलौदा क्षेत्र के बलौदा निवासी मनोज कुमार गंधर्व के कब्जे से 58 पाव देशी प्लेन शराब , थाना पामगढ़ क्षेत्र के खैराडीह निवासी इंद्रदेव बंजारे के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब , थाना चांपा क्षेत्र के रूपेश कुमार चौहान निवासी चरणनगर चांपा के कब्जे से 42 पाव देशी प्लेन शराब , अमन नायक उर्फ बांगड़ नायक निवासी जवाहरपारा चांपा के कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। सभी थाना क्षेत्रों में आरोपितों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव , चांपा थाना प्रभारी नरेश पटेल , पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई मनोहर सिन्हा , थाना प्रभारी शिवरीनारायण उपनिरी. सागर पाठक का योगदान रहा।

