Ujjain Information: डिलेवरी रूम में बच्चे के जन्म पर दादी ने गाया भजन, उज्जैन की अस्पताल का वीडियो वायरल

Ujjain Information: डिलेवरी रूम में बच्चे के जन्म पर दादी ने गाया भजन, उज्जैन की अस्पताल का वीडियो वायरल

Ujjain hospital video उज्जैन में एक निजी चिकित्सालय में एक बच्चे का जन्म उसकी दादी के डिलेवरी रूम में ही भजन गाते हुए हुआ। डिलेवरी करने वाली टीम को भी इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 06:26 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 06:26 PM (IST)

डिलेवरी रूम में बच्चे के जन्म पर दादी ने गाया भजन

HighLights

  1. डिलेवरी रूम में बच्चे के जन्म पर दादी ने गाया भजन
  2. उज्जैन की अस्पताल का वीडियो वायरल
  3. बहू की स्थिति देखकर डिलेवरी रूम में भजन गाने की मांगी थी अनुमति

उज्जैन। उज्जैन में एक निजी चिकित्सालय में एक बच्चे का जन्म उसकी दादी के डिलेवरी रूम में ही भजन गाते हुए हुआ। डिलेवरी करने वाली टीम को भी इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। भजन गाते हुए डिलेवरी रूम का वीडियो भी बनाया गया। मामला 27 मार्च का है। वीडियो अब सामने आया है। एक निजी चिकित्सालय में गायिका प्रीति दीक्षित की बहू उपासना की डिलेवरी होना थी।

प्रीति दीक्षित ने बहू की स्थिति देखकर डिलेवरी रूम में ही बच्चे के जन्म के समय भजन गाने की अनुमति मांगी। जिसे अस्पताल टीम ने मान लिया। सर्जन डॉ. जया मिश्रा ने बताया कि प्रीति दीक्षित स्वयं एक अच्छी गायिका हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बच्चे की डिलेवरी के समय किसी ने भजन गाए हो।

टीम सदस्यों का कहना है कि इससे सभी टीम सदस्यों को सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। जन्म के समय बच्चे का जन्म हुआ। दादी को भी भजन के दौरान पोता मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। प्रीति दीक्षित के बेटे ने 7 वर्ष पहले इसी दिन आत्महत्या कर ली थी, जिस दिन पोते ने जन्म लिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन