Salman Khan Tadap Tadap Ke Tune Taking pictures Story | Hum Dil De Chuke Sanam | तपते रेगिस्तान में रेत पर लेट गए थे सलमान: सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता ने शेयर किया किस्सा, बोले- उनकी एनर्जी देखकर चौंक गया था

Salman Khan Tadap Tadap Ke Tune Taking pictures Story | Hum Dil De Chuke Sanam | तपते रेगिस्तान में रेत पर लेट गए थे सलमान: सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता ने शेयर किया किस्सा, बोले- उनकी एनर्जी देखकर चौंक गया था

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता ने अपने करियर में ‘लगान’, ‘वीर-जारा’, ‘राॅकस्टार’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की है। इन फिल्मों के अलावा अनिल ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘खामोशी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ पर भी साथ काम किया है।

एक इंटरव्यू में अनिल ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। अनिल ने बताया कि फिल्म के गाने ‘तड़प-तड़प..’ को तपती गर्मी में रेगिस्तान में शूट किया गया था।

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प-तड़प' के एक सीन में सलमान खान।

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प-तड़प’ के एक सीन में सलमान खान।

शॉट में उनकी एनर्जी देखकर चौंक गया: अनिल
फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा, ‘मुझे याद है कि हम रेगिस्तान में इस गाने को शूट कर रहे थे और सलमान बस सीन में बहते चले गए। वर्ना आप ही मुझे बताइए कि कौन सा ऐसा हीरो है जो इतनी गर्म रेत पर लेट जाएगा और लोगों से उस रेत को अपने ऊपर डालने के लिए कहेगा? वह खुद भी ऐसे ही कर रहे थे। यह कमाल का था। उस शॉट में मैं उनकी एनर्जी को देखकर चौंक गया।’

कोरियोग्राफर अनिल मेहता ने 1996 में भंसाली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'खामोशी' से बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर डेब्यू किया था।

कोरियोग्राफर अनिल मेहता ने 1996 में भंसाली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘खामोशी’ से बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर डेब्यू किया था।

‘इतनी गर्मी में सूरज को कैप्चर करना मुश्किल था’
अनिल ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैंने ट्राइपॉड से कैमरा उठाया और सलमान के साथ उस शॉट को फील करने लगा। वह जो भी कर रहे थे, मैं उससे इंस्पायर्ड हुआ। बाद में जब मैंने अपने कैमरे में सूरज को कैप्चर किया गया तो महसूस हुआ कि इतनी गर्मी में सूरज की तरफ देख पाना भी मुश्किल था।’

फिल्म के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या को सीन समझाते डायरेक्टर संजय लीला भंसाली।

फिल्म के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या को सीन समझाते डायरेक्टर संजय लीला भंसाली।

अनिल ने फिल्म के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड
1999 में रिलीज हुई सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म अनिल के करियर की खास फिल्मों से भी एक रही। इसके लिए उन्होंने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन