Jabalpur Information : यदि दोबारा गंदगी दिखी तो दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।
By Sunil dahiya
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 10:38 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 10:38 AM (IST)
HighLights
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरियों को तलब किया।
- दुकान संचालक को निगमायुक्त की चेतावनी।
- दोबारा गंदगी दिखी तो निरस्त होगा लाइसेंस।
Jabalpur Information : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकली निगमायुक्त जब रद्दीचौकी क्षेत्र पहुंची तो यहां संचालित शराब दुकान के सामने कचरा, गंदगी का ढेर देख उनका माथा ठनक गया। निगमायुक्त ने तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरियों को तलब किया और दुकान संचालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही दुकान संचालक के खिलाफ 10 हजार रुपये का चालान काटा। निगमायुक्त प्रीति यादव ने दुकान संचालक को ये हिदायत भी दी कि यदि दोबारा गंदगी दिखी तो दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।
वार्डों में देखी सफाई व्यवस्था-
निगमायुक्त ने रद्दीचौकी, गोहलपुर होते हुए विजय नगर पहुंची और बड़ी ही बारीकी से साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नाला-नालियों का निरीक्षण करते विभागीय अधिकारियों से सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का हर कोना साफ-सुथरा हो और नाला नालियों की नियमित सफाई के साथ-साथ वार्डो में स्वच्छता की झलक भी दिखाई दे।
वार्ड से शिकायत नहीं आनी चाहिए
निगमायुक्त बोलीं- किसी भी वार्ड से इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए की नाले-नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई। इस अवसर पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सीएसआइ हर्षा पटैल, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।