IPL 2024 LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 07:01 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 07:01 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 LSG vs PBKS Match Preview: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ को भी राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने अपने 11 ओवरों में 129 रन लुटवा दिए थे।
पंजाब की बात करें तो हरप्रीत बरार ने चिन्नस्वामी में स्पिनरों के लिए दूसरा सबसे किफायती स्पेल डाला। लेकिन अर्शदीप सिंह और सैम कुरेन का बेंगलुरु में काफी खराब प्रदर्शन था। 44 गेंदों में 58 रन बनाने के बाद केएल राहुल को अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए थी। उपकप्तान निकोलस पूरन ने भी शानदार 64 रन बनाए, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाएं। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन को अपने जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो से ज्यादा समर्थन की उम्मीद होगी। जो इस सीजन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 LSG vs PBKS Head To Head Report)
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ दो मैच जीतकर आगे है। वहीं, पंजाब को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 LSG vs PBKS Possible Enjoying 11)
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहम्मद खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स ड्रीम 11 टीम (IPL 2024 LSG vs PBKS Dream11 Crew)
विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन
बल्लेबाज- शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, नवीन-उल-हक, हरप्रीत बरार