IPL 2024: केकेआर में शामिल हुआ 16 साल का अफगानिस्तानी खिलाड़ी, राजस्थान के लिए खेलेंगे केशव महाराज

IPL 2024: केकेआर में शामिल हुआ 16 साल का अफगानिस्तानी खिलाड़ी, राजस्थान के लिए खेलेंगे केशव महाराज

IPL 2024 Information: आईपीएल की तरफ से आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स वे मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के गेंदबाज अल्लाह गजनफर को शामिल किया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 08:53 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 08:53 PM (IST)

केशव महाराज और अल्लाह गजनफर।

HighLights

  1. केकेआर ने मुजीब उर रहमान को दो करोड़ में लिया था।
  2. मुजीब उर रहमान और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल से बाहर हो गए।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Information: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक-एक रिप्लेसमेंट किया है। केकेआर के लिए इस आईपीएल में अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान नहीं खेलेंगे। जबकि राजस्थान को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सर्विस नहीं मिलेगी। कृष्णा के लीग से बाहर होने की खबर पहले ही सामने आ गई थी। अब इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान टीमों ने किया है। अफगानिस्तान के नए खिलाड़ी की आईपीएल 2024 में एंट्री हुई है।

आईपीएल की तरफ से आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स वे मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के गेंदबाज अल्लाह गजनफर को शामिल किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज को चुना है।

कौन है अल्लाह गजनफर?

केकेआर ने अपने टीम में सबसे नौजवान खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया है। 16 वर्षीय अल्लाह गजनफर 20 लाख रुपये में कोलकाता का हिस्सा बने हैं। गजनफर पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए दो वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा तीन टी20 और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं।

रिहैब प्रक्रिया में प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने क्वॉडरिसेप्स टेंडन की सर्जरी कराई थी। इसके बाद रिहैब प्रक्रिया में हैं। इस वजह से आईपीएल से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह राजस्थान ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चुना है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन