Harda Information: पटाखा विस्फोट मामले में लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह निलंबित

Harda Information: जिपं सीईओ के प्रतिवेदन पर श्रमायुक्त इंदौर ने की कार्रवाई।

By Lalit Katariya

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 07:47 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 07:48 PM (IST)

Harda News: पटाखा विस्फोट मामले में लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह  निलंबित

HighLights

  1. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
  2. हादसे मे 13 लोगों की मौत हो गई थी,और कई लोग बेघर हो गए थे
  3. श्रम निरीक्षक महेंद्रसिंह ठाकुर ने शासकीय काम में लापरवाही बरती थी

Harda Information: हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के बैरागढ़ में 6 फरवरी को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में श्रमायुक्त नें बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान श्रम निरीक्षक का मुख्यालय सहायक श्रमायुक्त कार्यालय नर्मदापुरम रहेगा।

naidunia_image

गौरतलब है कि हादसे मे 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग बेघर हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। श्रम निरीक्षक महेंद्रसिंह ठाकुर ने शासकीय काम में लापरवाही बरती थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने एक पत्र श्रमायुक्त इंदौर को भेजा गया था। सीईओ ने अपने पत्र में श्रम निरीक्षक ठाकुर द्वारा बरती गई लापरवाही का जिक्र किया। इसके बाद श्रमायुक्त नें श्रम निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र