Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 67650 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 75000 रुपये प्रति किलो बोली गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 02:50 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 02:50 AM (IST)
Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय बाजार में मार्च माह सोने-चांदी के लिए सुनहरा बीत रहा है। सोने की बढ़त पुराने रिकार्ड तोड़ रही है। शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ता हुआ 700 रुपये बढ़कर 67650 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आरटीजीएस में सोना 70000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही चांदी चौरसा भी 600 रुपये बढ़कर 75000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
इस महीने इंदौर मार्केट में सोना कैडबरी में 3925 रुपये की तेजी देख चुका है। 29 फरवरी को इंदौर में सोना 63725 रुपये बिका था। इस प्रकार चांदी चौरसा 3850 रुपये तक उछली। 29 फरवरी को इंदौर में चांदी 71150 रुपये बिकी थी। ज्वेलर्स का मानना है कि साल 2024 में दुनिया की आर्थिक स्थिति, भू-राजनैतिक तनाव और भारत जैसे देश की परंपरागत मांग की वजह से सोने और इसके आभूषणों की कीमतों में और उछल आ सकता है। सोने की मांग वैसे भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आगे अगर मार्केट में करेक्श न आता है तो मांग बढ़ेगी और साल के आखिर तक बड़ा उछाल देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना 33 डालर उछलकर 2233 डालर प्रति औंस और चांदी भी उछलकर 24.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। विदेशी तेजी भी सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है।
अक्षय तृतीया तक 68 हजार रुपये
अक्षय तृतीया तक सोने की कीमत हाजिर बाजार में 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया आ रही है। इस दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। वैवाहिक मुहूर्त भी खूब रहते हैं ऐसे में सोना मांग के दबाव में नए सबसे उच्च स्तर तक पहुंच सकता है।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 67650 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 70000 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 64120 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 66950 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 75000 रुपये, चांदी टंच 75200 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75700 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 74400 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 67700 रुपये तथा सोना रवा 67600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 7550 रुपये तथा चांदी टंच 75400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 70000 रुपये तथा सोना रवा 69950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 76000 रुपये तथा चांदी टंच 76100 रुपये प्रति किलो बोली गई।