Bilaspur Crime Information: 10 रुपये के विवाद में दुकान संचालक ने गले में अड़ा दिया गंडासा

Bilaspur Crime Information: 10 रुपये के विवाद में दुकान संचालक ने गले में अड़ा दिया गंडासा

सीपत क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले देवेश शर्मा ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने काम से सीपत आए थे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 01:06 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 01:06 AM (IST)

मारपीट से घायल ने सीपत थाने में की शिकायत

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। सीपत के नवाडीह चौक पर नारियल बेचने वाले ने युवक की पिटाई कर उसके गले में गंडासा अड़ा दिया। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सीपत क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले देवेश शर्मा ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने काम से सीपत आए थे। दोपहर करीब दो बजे नवाडीह चौक के पास फल दुकान के पास रुके। उन्होंने दुकान संचालक को नारियल पानी पिलाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने इसके लिए 60 रुपये मांगे। युवक ने 50 रुपये में नारियल पानी मांगा। इस पर दुकान संचालक ने उन्हें नारियल पानी पिलाया। इसके बाद युवक ने दुकान संचालक को 100 रुपये का नोट दिया। दुकान संचालक ने 60 रुपये काट लिए। इसका विरोध करने पर दुकान संचालक ने युवक की पिटाई कर दी। साथ ही उनके गले में नारियल काटने वाला गंडासा अड़ा दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल युवक ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

इधर सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

सरकंडा क्षेत्र के बजरंग चौक के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक की सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिम्स से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी। इसी दौरान युवक के स्वजन उसे खोजते हुए थाने आए। पहचान के बाद युवक का पीएम कराया गया है। सरकंडा पुलिस को सिम्स से सूचना मिली कि बजरंग चौक के पास सड़क हादसे में घायल युवक को मंगलवार की रात सिम्स में भर्ती कराया गया। सिम्स में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव चीरघर में रखवा दिया। इसके बाद युवक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई। पुलिस ने युवक की तस्वीर आसपास के थानों में भेज दी। इसी बीच शनिवार को टेकर में रहने वाले कुछ लोग सरकंडा थाने आए। उन्होंने मृतक की पहचान सीपत क्षेत्र के टेकर निवासी लक्ष्मी सूर्यवंशी (49) के रूप में की। पहचान के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया है। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन