PM Modi Invoice Gates LIVE यदि कोई AI का उपयोग आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं, तो ये गलत होगा। मुझे तो चैटजीपीटी के साथ स्पर्धा करना चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 09:53 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 09:53 AM (IST)
HighLights
- स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं।
- मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं।
- पहले शुरुआत में लगता था कि डॉक्टर तो है नहीं, मुझे देखे बिना कैसे बताता है?
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स ने आज कई मुद्दों पर एक-दूसरे से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया, एआई, जी-20 के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखें। प्रधानमंत्री आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं इंडोनेशिया में भी जी-20 में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उन्हें समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें मूल्य संवर्धन करेगी। जिससे आम जनता का इस पर भरोसा बनेगा… “
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “…मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे का टुकड़ा इकट्ठा किया, उसे पिघलाया और उसका स्टेचू में उपयोग किया है। मैं हर गांव से मिट्टी लाया। उस मिट्टी से… pic.twitter.com/vSe5DnQSEm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
गांव में बनाए 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर
चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि “स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। पहले शुरुआत में लगता था कि डॉक्टर तो है नहीं, मुझे देखे बिना कैसे बताता है? लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि तकनीक की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी सही इलाज कर सकता है।
जितना बड़े अस्पताल में होता है, उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में हो रहा है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं। शिक्षक की जो कमियां हैं, मैं भी तकनीक से पूरा किया जा सकता है। हमारी सरकार कृषि क्षेत्र में भी बहुत बड़ी क्रांति ला रही है। मैं लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।
एआई पर क्या बोले पीएम मोदी
बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। यदि कोई AI का उपयोग आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं, तो ये गलत होगा। मुझे तो चैटजीपीटी के साथ स्पर्धा करना चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि भारत के बहुत से राज्यों में ‘माँ’ को आई कहा जाता है, अब मैं कहता हूं कि जब भारत में बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है और AI भी बोलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि “जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है। महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं। मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है। यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …