Jammu Srinagar Nationwide Freeway Accident बीते 5 मार्च को भी हाईवे पर भीषण हादसा होने से 2 यात्रियों की मौत हो गई थी।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 09:30 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 09:31 AM (IST)
HighLights
- जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब खाई में गिर गई है, जिसमें 10 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।
- यह हादसा रामबन क्षेत्र में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है।
- पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
एएनआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब खाई में गिर गई है, जिसमें 10 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा रामबन क्षेत्र में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
मार्च में भी हुआ था हादसा
आपको बता दें कि रामबन जिले में पहले भी ऐसा ही हादसा हो चुका है। बीते 5 मार्च को भी हाईवे पर भीषण हादसा होने से 2 यात्रियों की मौत हो गई थी। तब बैटरी चश्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …