In the present day in Indore: बिचौली मर्दाना में अग्रवाल समाज का फाग महोत्सव, जयरामपुर कालोनी में बाबल साईं का छठी उत्सव

In the present day in Indore: इंदौर शहर में आज 30 मार्च को विभिन्न संस्थाओं के कई कार्यक्रम होंगे। इन्हें पढ़कर बनाएं अपने दिन का प्लान।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 05:05 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 05:05 AM (IST)

Today in Indore: बिचौली मर्दाना में अग्रवाल समाज का फाग महोत्सव, जयरामपुर कालोनी में बाबल साईं का छठी उत्सव

In the present day in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 30 मार्च को होंगे। इसमें माधवनाध महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव के अलावा साईं प्रभातफेरियां भी निकाली जाएंगी। रंग पंचमी पर रंग बरसाती गेर सुबह 10 बजे निकलेगी। साथ ही लक्ष्मी-वेंकटेश देवस्थान से नाम-जप परिक्रमा निकलेगी। अग्रवाल समाज की फाग उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

– शहर में एक बार फिर साईं के प्रति भक्ति और समर्पण का उल्लास छाएगा। केंद्रीय साईं सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट की प्रभातफेरी हरिओम नगर से सुबह 6 बजे निकलेगी। इसके अलावा देवी अहिल्या साईं सोशल भक्त समिति की प्रभातफेरी खातीपुरा से सुबह 6.15 बजे निकाली जाएगी।

– छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में नाम-जप परिक्रमा सुबह 7.45 बजे से निकलेगी। इसमें भक्त भगवान वेंकटेश और माता लक्ष्मी के नाम का स्मरण करते हुए भगवान की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद वे तुलसी और कुमकुम अर्चन कराने का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।

– श्रीनाथ मंदिर संस्थान में माधवनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत सुबह 6 बजे काकड़ आरती होगी। उसके बाद सुबह 8 बजे पारायण, दोपहर 3 बजे लोकमान्य नगर की भावगंध भजनी मंडळ द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर परिसर में ही शाम 6 बजे से नरसोबावाडी से आए हभप शरदबुवा धाग कीर्तन करेंगे। रात 9 बजे राजेंद्र नगर की भक्ति भजनी मंडळ द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

– यदि आपकी रुचि चित्रकला में है तो एबी रोड सि्थत प्रिंसेस बिजनेस स्काईपार्क जा सकते हैंं। यहां मर्म कला अनुष्ठान द्वारा रमेश आनंद के चित्रों की जो प्रदर्शनी लगी है उसका आनंद आप सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ले सकते हैं।

– बाबल साईं का छठी उत्सव जयरामपुर कालोनी मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसमें शाम 5 बजे सुखमनी साहब का पाठ बाबल साई सेवा मंडल द्वारा किया जाएगा। इसके बाद शाम 7,30 बजे छठी संस्कार पूजन आचार्य पंडितों और रात 8 बजे भजन गायक कमल आहूजा की भजन संध्या होगी। रात 10 बजे भोजन प्रसादी, पल्लव अरदास के साथ उत्सव का समापन होगा।

– अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी परंपरागत फाग महोत्सव शाम 7 बजे से बिचौली मर्दाना स्थित राजशाही रिसोर्ट पर आयोजित किया गया है। इस दौरान पुष्कर (राजस्थान) की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाथूलाल एंड टीम द्वारा अनूठे अंदाज में भजन एवं फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महोत्सव में हजारों समाजबंधु इस बार लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने, जूठन नहीं छोड़ने, यातायात में शहर को अग्रणी बनाने का संकल्प भी लेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Gold and Silver Worth in MP: सोने ने रचा इतिहास, टैक्स के साथ 70 हजार रुपये हुए दाम, चांदी 75 हजार रुपये पहुंची

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 67650 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 75000 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: सोने ने रचा इतिहास, टैक्स के साथ 70 हजार रुपये हुए दाम, चांदी 75 हजार रुपये पहुंची

Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय बाजार में मार्च माह सोने-चांदी के लिए सुनहरा बीत रहा है। सोने की बढ़त पुराने रिकार्ड तोड़ रही है। शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ता हुआ 700 रुपये बढ़कर 67650 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आरटीजीएस में सोना 70000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही चांदी चौरसा भी 600 रुपये बढ़कर 75000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

इस महीने इंदौर मार्केट में सोना कैडबरी में 3925 रुपये की तेजी देख चुका है। 29 फरवरी को इंदौर में सोना 63725 रुपये बिका था। इस प्रकार चांदी चौरसा 3850 रुपये तक उछली। 29 फरवरी को इंदौर में चांदी 71150 रुपये बिकी थी। ज्वेलर्स का मानना है कि साल 2024 में दुनिया की आर्थिक स्थिति, भू-राजनैतिक तनाव और भारत जैसे देश की परंपरागत मांग की वजह से सोने और इसके आभूषणों की कीमतों में और उछल आ सकता है। सोने की मांग वैसे भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आगे अगर मार्केट में करेक्श न आता है तो मांग बढ़ेगी और साल के आखिर तक बड़ा उछाल देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना 33 डालर उछलकर 2233 डालर प्रति औंस और चांदी भी उछलकर 24.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। विदेशी तेजी भी सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है।

अक्षय तृतीया तक 68 हजार रुपये

अक्षय तृतीया तक सोने की कीमत हाजिर बाजार में 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया आ रही है। इस दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। वैवाहिक मुहूर्त भी खूब रहते हैं ऐसे में सोना मांग के दबाव में नए सबसे उच्च स्तर तक पहुंच सकता है।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 67650 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 70000 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 64120 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 66950 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 75000 रुपये, चांदी टंच 75200 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75700 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 74400 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 67700 रुपये तथा सोना रवा 67600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 7550 रुपये तथा चांदी टंच 75400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 70000 रुपये तथा सोना रवा 69950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 76000 रुपये तथा चांदी टंच 76100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Indore Crime Information: इंदौर में करोड़ों रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ ससुर व दामाद गिरफ्तार

Indore Crime Information: बांग्लादेश और म्यांमार भेजने का शक, सामने आया राजस्थान के तस्कर गोगा भाई का नाम।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 02:30 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 02:30 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर में करोड़ों रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ ससुर व दामाद गिरफ्तार

HighLights

  1. पुलिस अधिकारी आगे की जांच के लिए वे नारकोटिक्स, सीबीएन और एनसीबी की मदद लेंगे।
  2. विदेशी तस्करों की भूमिका मिलने पर इंटरपोल और सीबीआइ को भी शामिल किया जा सकता है।
  3. गिरफ्तार ससुर-दामाद मंदसौर व प्रतापगढ़ क्षेत्र में अफीम की खेती करने वाले किसानों के खेतों पर काम करते हैं।

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर की पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई में लिप्त ससुर-दामाद को गिरफ्तार कर 7.695 किलो ब्राउन शुगर जब्त की। तस्कर ब्राउन शुगर की खेप हावड़ा (बंगाल) ले जा रहे थे। इसमें प्रतापगढ़ (राजस्थान) के तस्कर गोगा भाई का नाम सामने आया है। माल बांग्लादेश व म्यांमार के तस्करों को भेजने के शक में पुलिस जांच कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमित सिंह ने कहा कि आगे की जांच के लिए वे नारकोटिक्स, सीबीएन और एनसीबी की मदद लेंगे। विदेशी तस्करों की भूमिका मिलने पर इंटरपोल और सीबीआइ को भी शामिल किया जा सकता है। एडीसीपी ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

naidunia_image

अफीम के खेतों में करते हैं काम

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपित परसराम मेघवाल निवासी बरोठा प्रतापगढ़ (राजस्थान) और उसका दामाद धर्मेंद्र चौहान निवासी आक्याकलां ताल जिला रतलाम है। दोनों को राजकुमार सब्जी मंडी के पास से पकड़ा गया। आरोपितों ने बताया कि वे मंदसौर व प्रतापगढ़ क्षेत्र में अफीम की खेती करने वाले किसानों के खेतों पर काम करते हैं। इसी दौरान तस्करों से संपर्क हुआ, जो विभिन्न राज्यों में डोडा-चूरा, अफीम, स्मैक और ब्राउन शुगर की सप्लाई करते है।

गमी में बैठने आए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए

दो दिन पूर्व प्रतापगढ़ के गोगा भाई ने ब्राउन शुगर की खेप हावड़ा रवाना की थी। आरोपित इंदौर से ट्रेन से ब्राउन शुगर हावड़ा ले जा रहे थे। गुरुवार को रवाना होने के पूर्व परदेशीपुरा क्षेत्र में रिश्तेदार के घर गमी में बैठने पहुंच गए। पुलिस को शक हुआ और रोक लिया। बैग में सिर्फ कपड़े भरे हुए थे। खाली करने के बाद वजनी लगने पर शक हुआ तो ब्लेड से काटना पड़ा। बैग में आठ पैकेट में 7.695 किलोग्राम ब्राउन शुगर मिल गई।

एक डिलीवरी के बदले मिलते थे 10 हजार रुपये

एडीसीपी का दावा है कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करोड़ों रुपये है। डीसीपी-2 अभिनय विश्वकर्मा ने आरोपितों से रातभर पूछताछ की। मुख्य आरोपित परसराम ने बताया कि इसके पूर्व उसने अजमेर से सियालदह और इंदौर से हावड़ा तक ब्राउन शुगर की सप्लाई की है। एक डिलीवरी के बदले उसे 10 हजार रुपये मिलते थे। गुरुवार को उसे गोगा के लोगों ने मंदसौर में पैकेट सौंपे। जावरा से दामाद को लेकर रवाना हुआ। इंदौर से रेल में बैठकर हावड़ा जाता, इसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही पुलिस

डीसीपी के मुताबिक, डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति के बारे में पहले से बताया नहीं जाता है। हावड़ा पहुंचने पर परसराम को फोटो और मोबाइल नंबर मिल जाते। पुलिस ने दोनों तस्करों के फोन जब्त किए हैं। साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है। एसीपी की टीम मंदसौर-प्रतापगढ़ और एडिशनल डीसीपी की टीम हावड़ा के लिंक की जांच करेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Bilaspur Crime Information: 10 रुपये के विवाद में दुकान संचालक ने गले में अड़ा दिया गंडासा

सीपत क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले देवेश शर्मा ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने काम से सीपत आए थे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 01:06 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 01:06 AM (IST)

Bilaspur Crime News: 10 रुपये के विवाद में दुकान संचालक ने गले में अड़ा दिया गंडासा
मारपीट से घायल ने सीपत थाने में की शिकायत

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। सीपत के नवाडीह चौक पर नारियल बेचने वाले ने युवक की पिटाई कर उसके गले में गंडासा अड़ा दिया। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सीपत क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले देवेश शर्मा ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने काम से सीपत आए थे। दोपहर करीब दो बजे नवाडीह चौक के पास फल दुकान के पास रुके। उन्होंने दुकान संचालक को नारियल पानी पिलाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने इसके लिए 60 रुपये मांगे। युवक ने 50 रुपये में नारियल पानी मांगा। इस पर दुकान संचालक ने उन्हें नारियल पानी पिलाया। इसके बाद युवक ने दुकान संचालक को 100 रुपये का नोट दिया। दुकान संचालक ने 60 रुपये काट लिए। इसका विरोध करने पर दुकान संचालक ने युवक की पिटाई कर दी। साथ ही उनके गले में नारियल काटने वाला गंडासा अड़ा दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल युवक ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

इधर सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

सरकंडा क्षेत्र के बजरंग चौक के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक की सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिम्स से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी। इसी दौरान युवक के स्वजन उसे खोजते हुए थाने आए। पहचान के बाद युवक का पीएम कराया गया है। सरकंडा पुलिस को सिम्स से सूचना मिली कि बजरंग चौक के पास सड़क हादसे में घायल युवक को मंगलवार की रात सिम्स में भर्ती कराया गया। सिम्स में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव चीरघर में रखवा दिया। इसके बाद युवक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई। पुलिस ने युवक की तस्वीर आसपास के थानों में भेज दी। इसी बीच शनिवार को टेकर में रहने वाले कुछ लोग सरकंडा थाने आए। उन्होंने मृतक की पहचान सीपत क्षेत्र के टेकर निवासी लक्ष्मी सूर्यवंशी (49) के रूप में की। पहचान के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया है। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट आई सामने, सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से उतारा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपने उम्मीवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से टिकट दी गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 10:36 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 10:36 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट आई सामने, सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से उतारा
कांग्रेस के जारी की उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट।

एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपने उम्मीवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से टिकट दी गई है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं, जिसमें तीन कर्नाटक व दो राजस्थान के हैं।

Congress Celebration releases one other record of candidates for the Lok Sabha elections.

CP Joshi to contest from Rajasthan’s Bhilwara, Damodar Gurjar to contest from Rajasthan’s Rajsamand. pic.twitter.com/61Rb6gIxXZ

— ANI (@ANI) March 29, 2024

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

कांग्रेस ने इसी सूची में कर्नाटक की बेल्लारी सीट से ई.तुकाराम, चामराजनगर की सीट से सुनील बोल व चिकबल्लापुर की सीट से रक्षा रमैया को टिकट दिया है। राजस्थान में राजसमंद सीट से डॉ. दामोदर गुर्जर व भीलवाड़ा सीट से डॉ. सी.पी. जोशी को टिकट दिया है।

8वीं लिस्ट में उतारे थे 14 उम्मीदवार

कांग्रेस ने इससे पहले 8वीं लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था, जिसमें 4 राज्यों को कवर किया गया था। इसमें उत्तर व तेलंगाना की चार लोकसभा सीटें, मध्य प्रदेश व झारखंड की तीन-तीन सीटें शामिल थीं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Ambikapur crime Information : रंजिश में पुलिया से नीचे धकेला, युवक गंभीर

Ambikapur crime Information : होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर शैलेंद्र प्रजापति नामक युवक को उसके साथी कुलदीप सिंह ने रेहर एनीकेट पुलिया से नीचे धकेल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में उसका उपचार जारी है। मामले में शुक्रवार को विश्रामपुर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 10:55 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 10:55 PM (IST)

Ambikapur crime News : रंजिश में पुलिया से नीचे धकेला, युवक गंभीर

नईदुनिया न्यूज बिश्रामपुर। होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर शैलेंद्र प्रजापति नामक युवक को उसके साथी कुलदीप सिंह ने रेहर एनीकेट पुलिया से नीचे धकेल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में उसका उपचार जारी है। मामले में शुक्रवार को विश्रामपुर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।

उक्ताशय की रिपोर्ट घटना में घायल शैलेंद्र प्रजापति के भाई सुरेंद्र प्रजापति ने बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका भाई शैलेंद्र प्रजापति पिता लोकनाथ प्रजापति निवासी ग्राम केशवनगर होली के दिन गांव के ही बनारसी सिंह एवं कुलदीप सिंह के साथ गांव से लगे रेहर एनीकट में नहाने गए थे। जहां एनीकट पुलिया के ऊपर तीनों नहाने गए थे। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए कुलदीप सिंह ने उसके भाई शैलेंद्र प्रजापति को पुलिया के नीचे धकेल दिया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी के साथ ही पैर का पंजा व सीने की पसली टूट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका फिरदौसी हॉस्पिटल अंबिकापुर में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

30 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

अंबिकापुर। गांधीनगर पुलिस टीम ने ग्राम बकिरमा में छापा मार कार्रवाई करते हुए 30 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बकिरमा बटुआबुड़ा निवासी जयंती कुजूर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है। जयंती कुजूर के घर से 35 लीटर क्षमता वाले हरा रंग के जरीकेन में 30 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला। महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी, महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला

Satyendar Jain CBI Inquiry: गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 08:26 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 08:26 PM (IST)

सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी, महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। Satyendar Jain CBI Inquiry: गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़ा है।

उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को भेजा था प्रस्ताव

इस साल फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पीओसी अधिनियम की धारा 17ए के तहत सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने और जांच करने की मंजूरी देने के लिए सीबीआई का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था।

2022 में ईडी ने किया था गिरफ्तार

सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी 18 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज करने के कुछ दिनों बाद आई है। जिसके संबंध में आप नेता को मई 2022 में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

शीर्ष अदाल ने अंतरिम जमानत दी थी

बता दें 26 मई 2023 को शीर्ष अदालत ने मेडिकल आधार पर सत्येंद्र जैन को छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसे समय-समय पर 10 महीने के लिए बढ़ाया गया था। ईडी का मामला सीबीआई की शिकायत पर आधारित है। जिसमें आरोप लगाया गया कि सत्येंद्र ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर संपत्तियां हासिल की थी। जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक, पूर्वी यूपी में एक साल के अंदर अपराध के एक युग का अंत हुआ

राजनीतिक संरक्षण में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद दोनों ने पूर्वी यूपी में काफी प्रभाव रखा। दोनों पर हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की हत्या का आरोप था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 09:40 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 09:40 PM (IST)

अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक, पूर्वी यूपी में एक साल के अंदर अपराध के एक युग का अंत हुआ
अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो सबसे बड़े गैंगस्टरों की मौत के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपराध के एक युग का अंत हो गया है। कभी पूर्वांचल में खौफ का नाम रहे अतीक अहमद की पुलिस हिरासत में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि मुख्तार के परिवार ने जेल में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

राजनीतिक संरक्षण में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद दोनों ने पूर्वी यूपी में काफी प्रभाव रखा। दोनों पर हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की हत्या का आरोप था। उनकी आपराधिक गतिविधियों में जमीन पर कब्जा करना, कॉन्ट्रैक्ट हत्याएं, अपहरण और जबरन वसूली शामिल थी।

सपा और बसपा ने राजनीतिक संरक्षण दिया

बड़ी संख्या में जघन्य अपराध में शामिल मुख्तार और अतीक को सपा और बसपा से कई सालों तक राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होते रहा। इस कारण कानून की पकड़ से बचते रहे। पार्टियों ने अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दोनों माफियों का का समर्थन किया। मुख्तार अंसारी लगातार पांच बार मऊ से विधायक रहे।

योगी सरकार आते ही बदला माहौल

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही माफियों को सजाएं मिलती दिखी। सीएम आदित्यनाथ ने पुलिस को राज्य में कुख्यात अपराधियों से निपटने के लिए खुली छूट दे दी। पुलिस ने अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विकास दुबे समेत कई गैंगस्टरों के खिलाफ माफिया विरोधी अभियान चलाया। अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर ली गई और उन्हें जमींदोज कर दिया गया।

मुख्तार अंसारी को योगी सरकार में अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया गया है। अंसारी जो 2005 से 66 मामलों का सामना कर रहे थे। उन्हें 2017 तक कभी दोषी नहीं ठहराया गया था। इसी तरह पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर सालों की हेरा-फेरी और प्रभाव के बाद 1997, 1999 और 2000 के मामलों में उनके खिलाफ आरोप तय किए गए। वहीं, अतीक अहमद को 2017 से लगातार पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। उनकी 1400 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। उनके बेटे अब्बास अहमद को भी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Harda Information: पटाखा विस्फोट मामले में लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह निलंबित

Harda Information: जिपं सीईओ के प्रतिवेदन पर श्रमायुक्त इंदौर ने की कार्रवाई।

By Lalit Katariya

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 07:47 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 07:48 PM (IST)

Harda News: पटाखा विस्फोट मामले में लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह  निलंबित

HighLights

  1. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
  2. हादसे मे 13 लोगों की मौत हो गई थी,और कई लोग बेघर हो गए थे
  3. श्रम निरीक्षक महेंद्रसिंह ठाकुर ने शासकीय काम में लापरवाही बरती थी

Harda Information: हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के बैरागढ़ में 6 फरवरी को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में श्रमायुक्त नें बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान श्रम निरीक्षक का मुख्यालय सहायक श्रमायुक्त कार्यालय नर्मदापुरम रहेगा।

naidunia_image

गौरतलब है कि हादसे मे 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग बेघर हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। श्रम निरीक्षक महेंद्रसिंह ठाकुर ने शासकीय काम में लापरवाही बरती थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने एक पत्र श्रमायुक्त इंदौर को भेजा गया था। सीईओ ने अपने पत्र में श्रम निरीक्षक ठाकुर द्वारा बरती गई लापरवाही का जिक्र किया। इसके बाद श्रमायुक्त नें श्रम निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Childhood Weight problems: मोटापे से पीड़ित बच्चों को हो सकता है डिप्रेशन, एक्सपर्ट ने बताए इसे रोकने का तरीके

आज के दौर में मोटापा एक आम समस्या बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है। मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर व हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां शरीर में घर कर जाती हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 07:16 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 07:16 PM (IST)

Childhood Obesity: मोटापे से पीड़ित बच्चों को हो सकता है डिप्रेशन, एक्सपर्ट ने बताए इसे रोकने का तरीके
मोटापे से पीड़ित बच्चे।

हेल्थ डेस्क, इंदौर। आज के दौर में मोटापा एक आम समस्या बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है। मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर व हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां शरीर में घर कर जाती हैं। बच्चे व युवा भी मोटापे से परेशान हैं, जिस वजह से उन्हें डिप्रेशन भी हो जाता है। इस गंभीर विषय प वैशाली के मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी के निदेशक और प्रमुख डॉ विवेक बिंदल ने बताया कि मोटापा रोकने के लिए क्या करना जरूरी है और क्या नहीं करना चाहिए।

बच्चों को फिजिकली एक्टिव रखें

बच्चों को रोजाना कम से कम 60 मिनट तक एक्सरसाइज करना चाहिए। उनको एथलेटिक्स, साइकलिंग, डांसिंग में एक्टिविटी लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसा कर उनको मोटापे की समस्या नहीं होगी।

हेल्दी स्नैक्स दें

बच्चों को हेल्दी स्नैक्स देना चाहिए। आप फल, सब्जियों, बादाम व दही जैसे स्नैक्स डाइट में शामिल करने चाहिए। यह बच्चों को हेल्दी रखेंगे। मिठाई, चिप्स व कुकीज से बच्चों को दूर रखें।

शुगरी ड्रिंक्स से परहेज

बच्चों को शुगर ड्रिंक्स से दूर ही रखना चाहिए। सोडा, जूस या स्पोर्ट्स ड्रिंक न दें। आप बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कहें। पानी पीने से बच्चे हाइड्रेटेस रहेंगे।

नियंत्रित डाइट दें

बच्चों की डाइट को भी सीमित करना चाहिए। आप शिक्षित करें कि बच्चे भूख से ज्यादा न खाएं। उनको ज्यादा मात्रा में भोजन न दें।

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन