Sheopur Information: रंगोली सजाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश, निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल

Sheopur Information: रंगोली सजाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश, निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 12:02 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 05:16 PM (IST)

महाविद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता।

श्योपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर तथा कन्या महाविद्यालय श्योपुर में स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

स्नातकोत्तर तथा कन्या महाविद्यालय श्योपुर के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, डॉ. एसएन शर्मा, प्रा. अरविंद दोहरे, लोकेंद्र सिंह जाट तथा ज्योत्सना मेघवाल, विनीता डाबर, रेखा सोलंकी, पूनम गीद, डॉ. परवीन वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। स्लोगन में कन्या महाविद्यालय में कृष्ण प्रजापति ने प्रथम, गीता प्रजापति ने द्वितीय तथा रोशनी जाटव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

naidunia_image

स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहला स्थान सरिता वर्मन, दूसरा स्थान संयुक्त रूप से जतिन शिवहरे तथा विशाल सुमन, तीसरा स्थान भी संयुक्त रूप से नीतेश तथा रविशंकर प्रजापति ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय में सरिता वर्मन तथा रीना सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान प्रतिभा एवं राजेन्द्र राठौर एवं रविशंकर को मिला। जबकि तीसरे स्थान पर जतिन शिवहरे एवं पूजा जाटव रहें।

इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय से गीता प्रजापति और रोशनी जाटव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. एसएन शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभाएं विकसित होती है। वहीं उनके व्यक्तित्व का विकास भी होता है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन