Arvind Kejriwal Custody: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की कस्टडी, राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकी सबकी नजर

Delhi Liquor Coverage case: बुधवार को केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 07:56 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 07:56 AM (IST)

Arvind Kejriwal Custody: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की कस्टडी, राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकी सबकी नजर
सुनीता केजरीवाल ने कहा, केजरीवाल 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले पर सच्चाई सामने रखेंगे।

HighLights

  1. दिल्ली शराब नीति कांड में हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी
  2. 22 मार्च से ईडी की कस्टडी में हैं दिल्ली के सीएम
  3. पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- कोर्ट के सामने होगा बड़ा खुलासा

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कस्टडी आज खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए और वक्त मांगा जाएगा। वहीं केजरीवाल के वकील की कोशिश होगी कि हर हाल में जमानत मिल जाए।

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

ईडी ने तब राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं दिल्ली की शराब नीति से फायदा हुआ और इसके 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनाव के लिए किया था।

naidunia_image

सच्चाई उजागर करेंगे केजरीवाल: सुनीता

इससे पहले बुधवार को केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है।

सुनवाई के बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता एक बार फिर मीडिया सामने आईं और कहा, मंगलवार को ईडी हिरासत में अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात हुई। केजरीवाल 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले पर सच्चाई सामने रखेंगे। उस दिन मामले में साक्ष्य भी पेश करेंगे।

केजरीवाल ने सरकारी गवाहों की तुलना जयचंद से की

दिल्ली हाई कोर्ट मे केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार जिरह की। सिंघवी ने तर्क दिया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उन आरोपी व्यक्तियों के बयानों पर आधारित है जो बाद में सरकारी गवाह बन गए हैं। गवाही के अलावा केजरीवाल के विरुद्ध एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है। सिंघवी ने सरकारी गवाहों की तुलना मध्यकालीन राजा जयचंद से की

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Farah Khan reveals Shah Rukh Khan induced a stampede in hospital after her supply The sufferers have come out | फराह की डिलीवरी के वक्त शाहरुख मिलने आए थे: हॉस्पिटल में मच गई भगदड़; मरीज ड्रिप लेकर भागने लगे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान की डिलीवरी के वक्त शाहरुख खान उनसे मिलने आए थे। फराह हॉस्पिटल में 35 मरीजों के साथ लेटी हुई थीं। शाहरुख जब उनसे मिलने पहुंचे तो वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए। वहां मौजूद हर शख्स शाहरुख को देख कर उत्साहित हो रहा था।

लोग अपनी ड्रिप के साथ ही बाहर निकल आ रहे थे। बता दें फराह खान 2008 में एक साथ तीनों बच्चों की मां बनी थीं। उन्होंने तीनों बच्चों को IVF तकनीक की मदद से जन्म दिया था।

शाहरुख को देख भगदड़ होने लगी
नोवा IVF इनफर्टिलिटी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए फराह खान ने अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के वक्त की यादें शेयर कीं। इसी कड़ी में उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र किया। फराह ने कहा- मेरे डिलीवरी वाले दिन शाहरुख मुझसे मिलने हॉस्पिटल आए।

मैं जिस रूम में एडमिट थी, उसमें पहले से 35 महिलाएं थीं। सबके हाथ में ड्रिप लगी थी। शाहरुख को देख कर वे पागल हो रही थीं। उन्हें देखने के लिए ड्रिप में ही आगे बढ़ने लगीं।

शाहरुख और फराह के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

शाहरुख और फराह के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

शाहरुख ने मुश्किल वक्त में ढांढस बढ़ाया था
फराह ने कहा कि शाहरुख वो शख्स थे, जिन्होंने खराब वक्त में उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। ओम शांति ओम की शूटिंग के वक्त फराह कंसीव करना चाहती थीं। फराह ने कहा- ओम शांति ओम की शूटिंग के वक्त डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं इस बार भी प्रेग्नेंट नहीं हो सकी। यह बात सुनकर मैं बहुत ज्यादा रोई।

शाहरुख को समझ में आ गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने मुझे अपने वैनिटी वैन में बुलाया और काफी समझाया। उन्होंने मुझे रेस्ट करने की भी सलाह दी।

शाहरुख और फराह ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है।

शाहरुख और फराह ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है।

शाहरुख की तीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं फराह
फराह खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख ही लीड कास्ट थे। इस फिल्म ने फराह को डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। इससे पहले उनकी पहचान सिर्फ एक डांस कोरियोग्राफर के तौर पर होती थी।

2008 में फराह ने ओम शांति ओम का डायरेक्शन किया जो और ज्यादा सक्सेसफुल रही। इस फिल्म के जरिए शाहरुख और फराह ने इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सितारों को एक छत के नीचे खड़ा कर दिया था। फराह ने शाहरुख की एक और फिल्म हैपी न्यू ईयर का भी डायरेक्शन किया था। यह फिल्म कॉमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।

Gwalior Information: मुरैना पुलिस के सिपाहियों का उत्पात स्पा सेंटर में घुसे, टोका तो धमकाया

Gwalior Information:मुरैना पुलिस के तीन सिपाही राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिकरवार ने ग्वालियर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित स्पा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया।

By anil tomar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Gwalior News: मुरैना पुलिस के सिपाहियों का उत्पात स्पा सेंटर में घुसे, टोका तो धमकाया

HighLights

  1. महिला से अभद्रता, बोले- यह पकड़ रुपये, वो वाली सर्विस चाहिए
  2. आरोपित पकड़े तो गिड़गिड़ाए, मुरैना में दबाया मामला

Gwalior Information: ग्वालियर(नप्र)। मुरैना पुलिस के तीन सिपाही राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिकरवार ने ग्वालियर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित स्पा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया। तीनों यहां कार से पहुंचे थे, स्पा सेंटर के अंदर घुसकर महिला से बोले- यह पकड़ रुपये और वो वाली सर्विस चाहिए। जब महिला ने कहा- यहां ऐसा कुछ नहीं होता तो बोले- उन्हें सब पता है, यहां क्या होता है। फिर हंगामा किया, इतना ही नहीं महिला को धमकाया और छेड़छाड़ भी की। फिर महिला ने पुलिस बुला ली तो भाग गए। इन पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। तीनों सिपाही मुरैना में ट्रैफिक में पदस्थ होना बताए गए हैं। सिटी सेंटर इलाके में एक स्पा सेंटर पर कार से तीन युवक पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में थे। सीधे स्पा सेंटर में घुसे और तीन हजार रुपये देकर अनैतिक काम की मांग की। जब महिला ने कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं होता, यह स्पा सेंटर है तो यह लोग हंगामा करने लगे। महिला से छेड़छाड़ तक कर दी। जब यहां हंगामा बढ़ा तो भाग निकले। फिर पुलिस बुलाई गई। यूनिवर्सिटी थाने की फोर्स यहां पहुंची और तुरंत महिला की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़, जबरन परिसर में घुसना, धमकाने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

सीसीटीवी से कार का नंबर पता लगा

इस मामले में एफआइआर होने के बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कार का नंबर सामने आया। इसके बाद इससे पुलिस इन तक पहुंच गई। थाने में एफआइआर तक वापस लेने के लिए गिड़गिड़ाए। तब पता लगा कि तीनों मुरैना पुलिस में ट्रैफिक सेल में पदस्थ हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ा। पुलिस ने फिर इन्हें नोटिस पर छोड़ दिया, क्योंकि जिन धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई थी, वह जमानती धाराएं हैं।

मुरैना में दबाया मामला

मुरैना में दबाया मामला इस मामले को मुरैना में दबा दिया गया है। इतना ही नहीं ग्वालियर में भी जब पता लगा कि आरोपित पुलिसकर्मी हैं तो पुलिस अधिकारियों ने गुपचुप कार्रवाई की। इन्हें नोटिस थमाया और थाने से रवाना कर दिया, हालांकि जिन धाराओं में एफआइआर हुई है, वह जमानती धाराएं ही हैं। अब पुलिस महकमे में तीनों के उत्पात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खबर है- इन पर विभागीय कार्रवाई भी मुरैना में होगी।

स्पा सेंटर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में तीन लोग पता चले जो कि मुरैना पुलिस के सिपाही निकले हैं। इन्हें पकड़ने के बाद मुरैना पुलिस को सूचना दे दी गई है।

अरविंद सक्सेना, आईजी ग्वालियर रेंज

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

Arjun Bijlani’s dedication in direction of work was seen | अर्जुन बिजलानी का काम के प्रति समर्पण देखने को मिला: अपेंडिक्स की सर्जरी के एक दिन बाद शूट पर लौटे एक्टर, सह-कलाकारों ने किया स्वागत

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की एपेंडिसाइटिस सर्जरी हुई थी। लेकिन सर्जरी के एक दिन बाद ही वे अपने शो की शूटिंग के लिए वापस आ गए। अर्जुन अपने काम के लिए इतने डेडिकेटेड हैं कि उन्होंने सेट पर सीमित घंटों के लिए शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। सर्जरी के बाद सेट पर वापस आने पर को-एक्टर्स ने बहुत प्यार से उनका स्वागत किया।

जानिए पूरा मामला क्या था
अर्जुन बिजलानी इस समय जी टीवी के शो- प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति में नजर आ रहे हैं। 8 मार्च को उन्हें पेट के दाहिने निचले हिस्से में दर्द की वजह से छुट्टी लेनी पड़ी। इसके बाद अर्जुन हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किए गए। जहां उनकी अपेंडिक्स की सर्जरी हुई। अस्पताल से एक्टर की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

सर्जरी के बाद अर्जुन ने रिकवरी की ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।

सर्जरी के बाद अर्जुन ने रिकवरी की ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।

‘नागिन’ शो से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में एकता कपूर के शो ‘कार्तिका’ से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये शो हंगामा चैनल में प्रसारित हुआ करता था। इस शो के बाद अर्जुन बिजलानी ने कई सफल प्रोजेक्ट्स में काम किया। एक्टर ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘उड़ान सपनों की’, ‘नागिन’, ‘मेरी आशिकी’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे शो में एक्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं। खासतौर से साल 2015 में शो ‘नागिन’ से अर्जुन घर-घर में पॉपुलर हो गए।

'नागिन' में अर्जुन बिजलानी के साथ मौनी रॉय नजर आई थीं।

‘नागिन’ में अर्जुन बिजलानी के साथ मौनी रॉय नजर आई थीं।

एक बच्चे के पिता हैं अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने 20 मई 2013 को अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से शादी की। 21 जनवरी 2015 को कपल एक बच्चे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने अयान बिजलानी रखा।

अर्जुन बिजलानी अपनी वाइफ के साथ पोज देते हुए।

अर्जुन बिजलानी अपनी वाइफ के साथ पोज देते हुए।

Jabalpur Information : बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष परीक्षा की त‍िथि बदली, अब 15 मई से प्रारंभ होगी

संशोधित समय-सारिणी के अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा अब 15 मई से प्रारंभ होगी। इससे पहले विवि ने 19 अप्रैल से परीक्षा आयोजित करने की सूचना जारी की थी।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 06:50 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 06:50 AM (IST)

Jabalpur News :  बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष परीक्षा की त‍िथि बदली, अब 15 मई से प्रारंभ होगी

HighLights

  1. मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया
  2. मध्‍य प्रदेश में नर्सिंग कालेजों में फर्जीवाड़े में फंसी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा
  3. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के कारण बदली तिथि

जबलपुर। मध्‍य प्रदेश में नर्सिंग काॅलेजों में फर्जीवाड़े में फंसी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए लगभग एक महीने का इंतजार और बढ़ गया है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के कारण मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबंधित परीक्षा की समय-सारिणी में परिवर्तन किया है।

संशोधित समय-सारिणी के अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा अब 15 मई से प्रारंभ होगी। इससे पहले विवि ने 19 अप्रैल से परीक्षा आयोजित करने की सूचना जारी की थी। नई तिथि से उन छात्र-छात्राओं को भी अब परीक्षा की तैयारियां के लिए पूरा अवसर मिलेगा, जिन्हें बाद में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्राप्त हुई है। ऐसे करीब 139 नर्सिंग कालेज है। इनमें पढ़ने वाले 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं है।

बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की संशोधित समय-सारिणी

पूर्व तिथि : नई तिथि : प्रश्न पत्र

19 अप्रैल : 15 मई : एटोनोमी एंड फिजियोलाजी

23 अप्रैल : 17 मई : न्यूट्रीशियन एंड बायोकैमेस्ट्री

26 अप्रैल : 20 मई : नर्सिंग फाउंडेशन

29 अप्रैल : 22 मई : फिजियोलाजी

एक मई : 24 मई : माइक्रोबायोलाजी

तीन मई : 27 मई : अंग्रेजी

नर्सिंग कालेजों की स्थिति…

– 364 संस्थान में प्रदेश में संचालित थे।

– 56 संस्थान, पर सुप्रीम कोर्ट की रोक है।

– 308 संस्थान, परीक्षा में शामिल होंगे।

– 30 हजार के लगभग छात्र-छात्राएं है।

छह मई तक जमा होंगे आवेदन

विवि ने नर्सिंग परीक्षा कार्यकम में परिवर्तन के साथ ही आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में भी संशोधित किया है। बाद में पात्र घोषित किये गए छात्र-छात्राओं को बिना विलंब शुल्क के 6 मई तक परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने का अवसर दिया गया है। इसके बाद दो दिन तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी। लिखित और प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क एक साथ जमा करना होगा। विवि ने प्रत्येक छात्र के आवेदन पत्र में छात्र के विवरण, पात्रता व अन्य जानकारी की बारीकी से जांच के बाद उन्हें अग्रेषित करने का परामर्श दिया है।

इनका कहना है

बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम के कारण परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है।

– डाॅ. पुष्पराज सिंह बघेल, कुलसचिव, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan; Eid Field Workplace Conflict | Ajay Devgn Akshay Kumar | 3 घंटे लंबे होगी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’: 5 साल से अटकी थी, ईद पर ‘बड़े मिया छोटे मियां’ से होगी क्लैश

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘U’ सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म की लंबाई 3 घंटे 2 मिनट है। यह ईद के मौके पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी।

'मैदान' का ट्रेलर मार्च 2024 की शुरुआत में रिलीज हुआ था।

‘मैदान’ का ट्रेलर मार्च 2024 की शुरुआत में रिलीज हुआ था।

सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक है ‘मैदान’
अजय स्टारर यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है जो 1950 से लेकर 1963 तक इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है।

फिल्म में अजय, रहीम के रोल में नजर आएंगे। प्रियामणि ने उनकी वाइफ का रोल प्ले किया है। दोनों के अलावा गजराज राव, स्लोचीता और रुद्रनील घोष भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे।

इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इससे पहले 'बधाई हो' बनाई थी।

इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इससे पहले ‘बधाई हो’ बनाई थी।

5 साल से अटकी थी फिल्म
इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2018 में की गई थी। तब से लेकर अब तक करीबन 5 बार इसकी रिलीज पोस्टपोन हो चुकी थी। शुरुआत में इस फिल्म का सेट दहिसर में बनाया गया था जहां ओलंपिक ग्राउंड और रनिंग ट्रेक जैसे कई सेट 9 एकड़ में बने थे। इस सेट पर 30 से 35 दिनों की शूटिंग बची हुई थी पर लॉकडाउन और महामारी के चलते काफी वक्त तक इस बचे हुए पोर्शन की शूटिंग हो नहीं पाई।

इस सेट को बनाने में 7 करोड़ का खर्च आया था। साइक्लोन निसर्ग के चलते भी फिल्म के सेट को काफी नुकसान हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो’ फेम डायरेक्टर अमित शर्मा ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं।

इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। कोविड और साइक्लोन निसर्ग के चलते हुए नुकसान के बाद उन्होंने इस फिल्म पर काफी पैसा लगाया है।

इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। कोविड और साइक्लोन निसर्ग के चलते हुए नुकसान के बाद उन्होंने इस फिल्म पर काफी पैसा लगाया है।

उम्मीद है फिल्म यंगस्टर्स को प्रेरित करेगी: बोनी
इस फिल्म पर बात करते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा था, ‘मैं हैरान था कि सैय्यद अब्दुल रहीम के अचीवमेंट्स के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं थी। वो एक अनसन्ग हीरो हैं जिनका सम्मान होना चाहिए।

उनकी टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बैनर्जी, बालाराम और अरुण घोष जैसे हीरोज भी थे। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म यंगस्टर्स को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी।’

ईद के मौके पर रिलीज हाेने जा रही 'मैदान' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा।

ईद के मौके पर रिलीज हाेने जा रही ‘मैदान’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगा।

10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही ‘मैदान’ का क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगा। इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है।

Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2024: मेष से मीन राशि वालों का कैसा रहेगा प्रेम संबंध, पढ़ें 28 मार्च का लव राशिफल

Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2024: आपका और आपके पार्टनर का दिन अद्भुत रहेगा। लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी। आप दोनों अच्छा समय बिताने वाले हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 06:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 06:00 AM (IST)

Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2024: मेष से मीन राशि वालों का कैसा रहेगा प्रेम संबंध, पढ़ें 28 मार्च का लव राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2024

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2024: मेष लव राशिफल- कुछ मुद्दों पर आपके और पार्टनर के बीच टकराव हो सकते हैं। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने जीवनसाथी के साथ इस तरह के विषय न उठाएं। इससे मतभेद हो सकता है।

वृषभ लव राशिफल

आपका और आपके पार्टनर का दिन अद्भुत रहेगा। लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी। आप दोनों अच्छा समय बिताने वाले हैं। आपका प्रिय आपसे विचार व्यक्त कर सकता है।

मिथुन लव राशिफल

इस राशि के जातकों का दिन अच्छा रहने वाला है। प्रेम संबंध में चल रही कठिनाइयों का समाधान होगा। आप दोनों लंबी यात्रा कर सकते हैं। आपका पार्टनर संतुष्ट रहेगा।

कर्क लव राशिफल

आपके और पार्टनर के बीच तनाव पैदा हो सकता है। वह किसी पुरानी बातों को लेकर आपसे सवाल पूछ सकते हैं। बेहतर होगा कि आप शांति से उनके सवालों का जवाब दें। अपने साथी को कुछ भी ऐसा कहने से बचें जिससी उनकी भावना को आहत हो।

सिंह लव राशिफल

भले ही आप और आपका साथी सहमत नहीं होंगे, लेकिन साथ मिलकर नए काम की प्लानिंग बना सकते हैं। साथ ही गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद ले सकते हैं।

कन्या लव राशिफल

आपका साथी कुछ क्षेत्रों में आपसे संतुष्ट हो सकता है। आपका पार्टनर आपको यह बताने के लिए आजाद है कि वे कैसा महसूस कर रहा है। आप दोनों के बीच की दूरियां मिट जाएंगी। रोमांटिक रिश्ते के लिए भाग्यशाली दिन है।

तुला लव राशिफल

अपने पार्टनर के साथ निजी बात शेयर करके दूरी को कम कर सकते हैं। आपका साथी आपके साथ सहज महसूस करेगा। आप दोनों अच्छा वक्त बिताएंगे।

वृश्चिक लव राशिफल

आप और आपके पार्टनर के बीच किसी बात पर बहस हो सकती है। कोई तीसरा शख्स आपके रिश्ते में गलतफहमियां पैदा कर सकता है। जिससे आप दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है।

धनु लव राशिफल

किसी पुरानी शिकायत को लेकर तनाव में रहेंगे। बेहतर होगा कि पार्टनर के साथ समय बिताएं। समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करें। कोई तीसरा आपके रिलेशन को खत्म करने का प्रयास कर सकता है।

मकर लव राशिफल

आप अपने परिवार के साथ लव पार्टनर के साथ अपने रिश्तों पर चर्चा कर सकते हैं। आप दोनों प्रसन्न होंगे क्योंकि आपके संबंधों को परिवार के सदस्य स्वीकार करेंगे।

कुंभ लव राशिफल

गुरुवार का दिन सुखद रहेगा। पार्टनर और आपके बीच घनिष्ठ संबंध बनेंगे। प्रेमी आपसे मन की बात कह सकता है। जिससे मन प्रसन्न होगा।

मीन लव राशिफल

कोई विशेष व्यक्ति निराश कर सकता है। जिसके लिए आप स्पेशल फील करते हैं। आपको इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। ओवररिएक्ट करने से बचना होगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

लोगों ने रंग गुलाल लगाकर पर्व की बांटी खुशियां

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति ने सारथी मोहल्ला और बाजारपारा में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 12:17 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 12:17 AM (IST)

लोगों ने रंग गुलाल लगाकर पर्व की बांटी खुशियां

HighLights

  1. होल की खुशियांं लोगों ने मिलकर बांटी
  2. पर्व की बधाई देकर रंग गुलाल खेले गए
  3. रंगोत्सव पर गुलाल से खेली गई होली

नईदुनिया न्यूज, पेंड्राविश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति ने सारथी मोहल्ला और बाजारपारा में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप चाकलेट और मिठाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने होली पर्व को भेदभाव मिटाकर एकजुटता से मनाने की अपील की।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि हम सब आपस के भेदभाव को मिटाकर समाज में एकजुट होकर रहें। होली पर्व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके होली पर्व को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन हर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। किसी को भी परेशानी दिक्कत नहीं होनी दी जाएगी। स्वामी श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य, कोषाध्यक्ष आनंद साहू और मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। इस दौरान जिला मंत्री सौरभ साहू, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, सह अर्चक पुरोहित विनय पांडेय, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका वैशाली पांडेय, जिला सहसंयोजिका मीनू पांडे, पुष्पलता तिवारी,रुकमणि तिवारी, रामेश्वरी धुर्वे, कंचन सिंह, विभा तिवारी, संतोषी गोस्वामी, करुणा पटेल, किरण पटेल, दुर्गावाहिनी शुभी गोस्वामी, दुर्गावाहिनी अंजलि पटेल, दुर्गावाहिनी दीपा गुप्ता दुर्गा वाहिनी रानी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।

एसपी भावना ने पुलिस और लोगों को खिलाई मिठाई

होली पर्व के अवसर पर शांतिपूर्वक, निर्विवाद रहे इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा जिले के थाना क्षेत्र में फिक्स पिकेट व पेट्रोलिंग ड्यूटी पर बल लगाए गए थे इसके माध्यम से चौकसी रखी जा रही थी। उन्होंने पुलिस के जवान और लोगों को मिठाई खिलाई। एसपी भावना गुप्ता ने पर्व की खुशियां लोगों के साथ मिलकर बांटी। उन्होंने चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा ली। उन्होंने ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने आने जाने वाले लोगों से भी मुलाकात कर उनका कुशलता जाना और उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दीं। मोटर साइकिल सवारों को रोककर तीन सवारी नहीं चलने और हेलमेट लगाकर ही मोटर साइकिल चलाने की समझाइश दी। एसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें इससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्योहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें।

Akshaye Khanna Films fascinating details Karisma Kapoor Marriage Story | काम नहीं मिला तो सालों तक घर बैठे अक्षय खन्ना: अब करेंगे OTT डेब्यू, करिश्मा कपूर से रिश्ता टूटा तो किसी से शादी नहीं की

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना आज 49 साल के हो चुके हैं। ये जाने-माने एक्टर विनोद खन्ना के छोटे बेटे हैं। अक्षय ने पिता विनोद खन्ना के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हिमालय पुत्र से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन 1999 में हिट फिल्म ताल से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली।

अक्षय ने ताल, बॉर्डर, हलचल, हंगामा, गांधी माय फादर, रेस, दिल चाहता है जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि तब भी इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम नहीं मिला जिसके ये हकदार थे।

22 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले अक्षय 19 साल की उम्र में बाल झड़ने की समस्या से जूझने लगे थे। करियर आगे बढ़ा तो अक्षय की ये समस्या और गहरी हो गई जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ने लगा। अक्षय ने फिल्मों से कुछ सालों का दो बार ब्रेक भी लिया। 27 साल के करियर में अक्षय करीब पांच साल तक घर बैठे।

इनकी पिछली फिल्म दृश्यम 2 थी जो कि 2022 में रिलीज हुई थी। अक्षय अब अपने डिजिटल डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। वो रवीना टंडन के साथ वेब सीरीज ‘लिगेसी’ में नजर आएंगे।

जन्मदिन पर जानते हैं अक्षय की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स…

पिता विनोद खन्ना, मां गीतांजलि, बड़े भाई राहुल के साथ अक्षय।

पिता विनोद खन्ना, मां गीतांजलि, बड़े भाई राहुल के साथ अक्षय।

अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। पिता विनोद खन्ना और मां का नाम गीतांजलि है। अक्षय के माता-पिता दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। विनोद खन्ना की डेथ 2017 में हुई थी जबकि मां गीतांजलि 2018 में दुनिया से चल बसीं। एक्टर राहुल खन्ना अक्षय के बड़े भाई हैं।

अक्षय की शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल, बाबुलनाथ में हुई। इसके बाद उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, लवडेल, ऊटी से की। अक्षय का पढ़ाई में खास मन नहीं लगता था। वो हमेशा से पढ़ाई से ज्यादा स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड थे। 17 साल की उम्र में अक्षय ने कॉलेज का एग्जाम इसलिए नहीं दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वो फेल न हो जाएं। इससे भी ज्यादा वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि अगर वो फेल हो गए तो पेरेंट्स को क्या मुंह दिखाएंगे।

12वीं के बाद अक्षय बिल्कुल भी आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते थे, लेकिन पेरेंट्स से ये बात कहने में भी वो झिझक रहे थे। आखिरकार एक दिन अक्षय ने हिम्मत करके पिता से कह दिया कि वो आगे नहीं पढ़ना चाहते। ये बात सुनते ही विनोद खन्ना भड़क गए, लेकिन काफी मनाने के बाद मान गए। इसी दौरान अक्षय ने ये इच्छा भी जाहिर कर दी कि वो फिल्मों में करियर बनाना चाहते हैं।

पिता विनोद खन्ना के साथ अक्षय।

पिता विनोद खन्ना के साथ अक्षय।

डेब्यू फिल्म में विनोद खन्ना ने लगाए पैसे

विनोद खन्ना ने अपने बेटे के इस सपने का विरोध नहीं किया। उन्होंने अक्षय को पहले एक्टिंग सीखने की सलाह दी और उनका दाखिला किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में करवा दिया। यहां एक्टिंग की बारीकियां सीखने के बाद विनोद खन्ना ने उनके लिए हिमालय पुत्र नाम की फिल्म में पैसा लगाया। इस फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर थे।

1997 में हिमालय पुत्र के जरिए अक्षय को बॉलीवुड में ड्रीम लॉन्चिंग मिली, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसके बावजूद अक्षय को फिल्म में सराहा गया। उन्हें हिमालय पुत्र के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का स्क्रीन अवॉर्ड मिला।

'हिमालय पुत्र' के लिए अक्षय को बेस्ट मेल डेब्यू का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था।

‘हिमालय पुत्र’ के लिए अक्षय को बेस्ट मेल डेब्यू का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था।

इस फिल्म के बाद अक्षय जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स के साथ नजर आए। फिल्म में अपने किरदार के लिए अक्षय को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। बॉर्डर 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी।

1997 में ही अक्षय की तीसरी फिल्म मोहब्बत रिलीज हुई जिसमें उनके अपोजिट माधुरी दीक्षित थीं। फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद भी अक्षय की बैक टु बैक फिल्में आईं जिनमें डोली सजा के रखना, कुदरत जैसी फिल्में शामिल थीं। ये सभी फ्लॉप रहीं। क्रिटिक्स ने अक्षय की नाकामयाबी पर कहा कि वो कन्वेंशनल हीरो की छवि में फिट नहीं बैठते इसलिए दर्शकों के बीच उनके लिए अपनी जगह बनाना आसान नहीं।

1999 में मिली सबसे ज्यादा कामयाबी

अक्षय के लिए 1999 का साल सबसे कामयाब साबित हुआ। इस साल पहले उन्हें ऋषि कपूर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म आ अब लौट चलें में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म इंडिया में तो खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओवरसीज में इसने अच्छी कमाई की थी।

1999 में अक्षय की दूसरी फिल्म लावारिस पिट गई। हालांकि इसी साल ताल ने उन्हें सही मायनों में असली कामयाबी दिलाई। सुभाष घई की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अक्षय ऐश्वर्या के अपोजिट कास्ट किए गए थे।

ताल 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। ताल ही वो फिल्म थी जिससे अक्षय ने अपने करियर में बॉर्डर के बाद पहली बार कॉमर्शियल सक्सेस पाई थी। हालांकि ताल के बाद अक्षय की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।

फिल्म 'दिल चाहता है' में अक्षय अपने नेचुरल बाल्ड लुक में ही नजर आए थे।

फिल्म ‘दिल चाहता है’ में अक्षय अपने नेचुरल बाल्ड लुक में ही नजर आए थे।

बाल झड़ने से हुआ करियर को नुकसान

अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 19 साल के थे तभी उनके बाल झड़ने लगे थे। इस बात से अक्षय बेहद परेशान रहने लगे थे। फिल्मों में एंट्री करने के बाद तो उनकी बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई थी क्योंकि एक हीरो के लिए लुक्स, फिजीक और हेयर ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।

धीरे-धीरे अक्षय के काफी ज्यादा बाल झड़ गए और गंजेपन की वजह से भी उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गईं, मगर तब भी अक्षय ने विग या पैच नहीं लगाया। समय के साथ उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया और अब वो अपने बाल्ड लुक में ही नजर आते हैं।

साल 2000 में अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर एक साल का ब्रेक ले लिया था। 2001 में वो फिल्म दिल चाहता है में नजर आए थे जिसमें उन्हें सिड के रोल में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद 2002 में अक्षय फिल्म हमराज में पहली बार निगेटिव रोल में नजर आए जिसमें उन्हें पसंद किया गया। धीरे-धीरे अक्षय को हीरो के बजाय साइड रोल मिलने लगे जिसमें उन्हें सराहना भी मिली।

2012 में लिया दूसरा ब्रेक

अक्षय ने 2012 में दोबारा एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। इस दौर को एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे खराब दौर बताया था। उन्होंने कहा था, मैं उस दौर को याद नहीं करना चाहता जब मैंने ब्रेक लिया था। वो समय मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर था। मैं घर में बैठने वालों में से नहीं हूं, मुझे काम करना पसंद है, लेकिन कई बार समय आपकी परीक्षा लेता है। आपको वो काम नहीं मिलता जो आप करना चाहते हैं तो आपको घर बैठना पड़ता है। आखिर कौन घर बैठना चाहता है? मैं 19 साल की उम्र से काम कर रहा हूं, मुझे और कुछ नहीं चाहिए। मुझे सेट पर रहना पसंद है।

2012 से 2016 तक इंडस्ट्री से दूर रहे अक्षय ने फिल्म ढिशूम से कमबैक किया। इसके बाद इन्हें मॉम, इत्तेफाक, सेक्शन 375 जैसी फिल्में मिलीं।

उनकी पिछली फिल्म दृश्यम 2 थी जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। अक्षय ने अपने करियर में तकरीबन 40 फिल्में की हैं जिनमें से सिर्फ आठ ही सफल साबित हुई हैं।

पिता के संन्यास लेने पर कही थी ये बात

एक इंटरव्यू में अक्षय ने पिता विनोद खन्ना के संन्यास लेने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं तब केवल पांच साल का था जब पापा सब कुछ छोड़कर ओशो आश्रम चले गए थे। इतनी छोटी उम्र में मुझमें इतनी समझ नहीं थी कि मैं उनके इस फैसले के बारे में कुछ सोच पाता। जब मेरी उम्र 15 साल हुई तो उनके संन्यास के बारे में समझ आया।

अक्षय ने कहा था कि उनके पिता के लिए संन्यास लेने का फैसला एक लाइफ चेंजिंग मोमेंट साबित हुआ होगा क्योंकि अच्छा-खासा करियर, परिवार छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता।

फिल्म 'आ अब लौट चलें' में अक्षय और ऐश्वर्या।

फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में अक्षय और ऐश्वर्या।

ऐश्वर्या से नहीं हटती थीं अक्षय की नजरें

आ अब लौट चलें और ताल जैसी फिल्मों में काम करते हुए अक्षय ऐश्वर्या पर फिदा हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि जब भी ऐश्वर्या से मिलते थे, तो वह उनसे नजर नहीं हटा पाते थे।

इतना ही नहीं उन्होंने ये बात भी स्वीकार की थी कि जब भी ऐश्वर्या उनके सामने आती थीं, तो वो उन्हें घूरने से खुद को रोक नहीं पाते थे क्योंकि वो बेहद खूबसूरत हैं।

वैसे, फिल्म इंडस्ट्री से अक्षय ने एक्ट्रेस तारा शर्मा को डेट किया था। दोनों कुछ सालों तक एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते रहे, लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था।

करिश्मा के साथ अक्षय 'दीवाना तेरे नाम का' में काम कर रहे थे, लेकिन ये बंद हो गई थी।

करिश्मा के साथ अक्षय ‘दीवाना तेरे नाम का’ में काम कर रहे थे, लेकिन ये बंद हो गई थी।

करिश्मा कपूर से नहीं हो पाई शादी

अक्षय खन्ना अनमैरिड हैं। एक समय था जब उनके पिता करिश्मा कपूर से उनकी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, विनोद खन्ना ने बेटे अक्षय के लिए अपने दोस्त रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा का रिश्ता मांगा था। करिश्मा की मां ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था।

करिश्मा की शादी संजय कपूर से हो गई, लेकिन अक्षय ने कभी शादी नहीं की। अक्षय का कहना है कि वो सिंगल लाइफ एंजॉय करते हैं और उन्हें शादी या बच्चों में दिलचस्पी नहीं है।

'लिगेसी' के सेट पर रवीना टंडन और डायरेक्टर विजय गुट्टे के साथ अक्षय।

‘लिगेसी’ के सेट पर रवीना टंडन और डायरेक्टर विजय गुट्टे के साथ अक्षय।

OTT पर करेंगे डेब्यू

अक्षय लिगेसी नाम की वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगे। इस सीरीज में उनके साथ रवीना टंडन भी नजर आएंगीं। अपने OTT डेब्यू पर अक्षय ने कहा था कि उनके लिए वेब सीरीज में काम करना एक रिफ्रेशिंग चेंज जैसा है।

लिगेसी के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं जिनके साथ अक्षय 2019 में आई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में काम कर चुके हैं। लिगेसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके 2024 के अंत या 2025 में रिलीज होने की खबरें हैं।

खबरें और भी हैं…