Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan; Eid Field Workplace Conflict | Ajay Devgn Akshay Kumar | 3 घंटे लंबे होगी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’: 5 साल से अटकी थी, ईद पर ‘बड़े मिया छोटे मियां’ से होगी क्लैश

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan; Eid Field Workplace Conflict | Ajay Devgn Akshay Kumar | 3 घंटे लंबे होगी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’: 5 साल से अटकी थी, ईद पर ‘बड़े मिया छोटे मियां’ से होगी क्लैश

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘U’ सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म की लंबाई 3 घंटे 2 मिनट है। यह ईद के मौके पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी।

'मैदान' का ट्रेलर मार्च 2024 की शुरुआत में रिलीज हुआ था।

‘मैदान’ का ट्रेलर मार्च 2024 की शुरुआत में रिलीज हुआ था।

सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक है ‘मैदान’
अजय स्टारर यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है जो 1950 से लेकर 1963 तक इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है।

फिल्म में अजय, रहीम के रोल में नजर आएंगे। प्रियामणि ने उनकी वाइफ का रोल प्ले किया है। दोनों के अलावा गजराज राव, स्लोचीता और रुद्रनील घोष भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे।

इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इससे पहले 'बधाई हो' बनाई थी।

इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इससे पहले ‘बधाई हो’ बनाई थी।

5 साल से अटकी थी फिल्म
इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2018 में की गई थी। तब से लेकर अब तक करीबन 5 बार इसकी रिलीज पोस्टपोन हो चुकी थी। शुरुआत में इस फिल्म का सेट दहिसर में बनाया गया था जहां ओलंपिक ग्राउंड और रनिंग ट्रेक जैसे कई सेट 9 एकड़ में बने थे। इस सेट पर 30 से 35 दिनों की शूटिंग बची हुई थी पर लॉकडाउन और महामारी के चलते काफी वक्त तक इस बचे हुए पोर्शन की शूटिंग हो नहीं पाई।

इस सेट को बनाने में 7 करोड़ का खर्च आया था। साइक्लोन निसर्ग के चलते भी फिल्म के सेट को काफी नुकसान हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो’ फेम डायरेक्टर अमित शर्मा ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं।

इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। कोविड और साइक्लोन निसर्ग के चलते हुए नुकसान के बाद उन्होंने इस फिल्म पर काफी पैसा लगाया है।

इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। कोविड और साइक्लोन निसर्ग के चलते हुए नुकसान के बाद उन्होंने इस फिल्म पर काफी पैसा लगाया है।

उम्मीद है फिल्म यंगस्टर्स को प्रेरित करेगी: बोनी
इस फिल्म पर बात करते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा था, ‘मैं हैरान था कि सैय्यद अब्दुल रहीम के अचीवमेंट्स के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं थी। वो एक अनसन्ग हीरो हैं जिनका सम्मान होना चाहिए।

उनकी टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बैनर्जी, बालाराम और अरुण घोष जैसे हीरोज भी थे। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म यंगस्टर्स को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी।’

ईद के मौके पर रिलीज हाेने जा रही 'मैदान' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा।

ईद के मौके पर रिलीज हाेने जा रही ‘मैदान’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगा।

10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही ‘मैदान’ का क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगा। इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन