Khargone Information: नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकलेंगे खरगोन के नवल सिंह

Khargone Information: नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकलेंगे खरगोन के नवल सिंह

Narmada Parikrama कुकडोल के किसान 56 वर्षीय नवल सिंह दौलत सिंह नर्मदा परिक्रमा के बाद अब 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से पैदल यात्रा की शुरुआत दो अप्रेल से करेंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 11:38 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 11:38 PM (IST)

नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग के लिए पैदल जाएगा किसान

HighLights

  1. नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग के लिए पैदल जाएगा किसान
  2. कुकडोल के नवलसिंह दो साल तक धर्म जागरण यात्रा करेंगे
  3. किसान नवलसिंह यात्रा पर निकलेंगे

नईदुनिया न्यूज, खरगोन। जिले के कुकडोल के किसान 56 वर्षीय नवल सिंह दौलत सिंह नर्मदा परिक्रमा के बाद अब 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से पैदल यात्रा की शुरुआत दो अप्रेल से करेंगे। दो साल की इस यात्रा में उनके साथ इंदौर के महादेव पटेल भी होंगे। नवलसिंह ने बताया यह यात्रा धर्म जागरण यात्रा है। जगह-जगह लोगों को धर्म के प्रति सजग करेंगे।

नवलसिंह ने बताया उनके तीन पुत्र हैं। 12 एकड़ जमीन है। शुद्ध रूप से परिवार खेती पर निर्भर है। परिवार के जिम्मेदारी बेटों को सौंपकर खुद धर्म की राह पर निकले हैं। नवलसिंह ने बताया यात्रा की शुरुआत दो अप्रैल को तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से होगी। यहां महादेव का पूजन, अभिषेक कर अन्य ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

यात्रा के दौरान यहां जाएंगे मान्यता है कि 12 जगहों पर शिव ज्योति स्वरूप में विराजमान हैं। इस वजह से इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। बारह ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ) त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृष्णेश्व) शामिल हैं। दो साल चलने वाली इस यात्रा में नवलसिंह व उनके साथ महादेव पटेल रोजाना तीस किमी का सफर तय करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन