Indore Crime Information: प्लास्टिक दाना बेचने वाले एनआरआइ पर इंदौर में धोखाधड़ी का केस दर्ज

Indore Crime Information: प्लास्टिक दाना बेचने वाले एनआरआइ पर इंदौर में धोखाधड़ी का केस दर्ज

Indore Crime Information: इंदौर के कारोबारी ने माल का आर्डर कर जमा करवाए थे रुपये, लेकिन माल नहीं आया।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर एनआरआइ के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित रौनक पंजवानी की कंपनी दुबई में प्लास्टिक दाना सप्लाई करती है।

टीआइ जितेंद्र यादव के मुताबिक, एसजेसी इम्पेक्स कंपनी के कर्ताधर्ता कदर्प शाह निवासी रौनक टावर साउथ तुकोगंज ने रौनक पंजवानी निवासी जवाहर बिल्डिंग बैंक स्ट्रीट बर दुबई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पंजवानी की कंपनी डूबल लिंक इंटरनेशनल जनरल ट्रेडिंग प्लास्टिक के दानों की सप्लाई करती है।

naidunia_image

गुजरात पुलिस ने धोखाधड़ी में किया है गिरफ्तार

कदर्प ने 42 लाख 22 हजार रुपये के दानों का आर्डर देकर बुकिंग अमाउंट जमा करवाया था। आरोपित द्वारा दाने न भेजने पर दुबई गया तो देखा कि पिता की मौत का संदेश चस्पा है। कुछ दिनों बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खबर आई कि गुजरात पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में रौनक को पकड़ा है। कदर्प ने कोर्ट के समक्ष आवेदन देकर एफआइआर के लिए आदेश करवाए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन