Gwalior Information: मुरैना पुलिस के सिपाहियों का उत्पात स्पा सेंटर में घुसे, टोका तो धमकाया

Gwalior Information: मुरैना पुलिस के सिपाहियों का उत्पात स्पा सेंटर में घुसे, टोका तो धमकाया

Gwalior Information:मुरैना पुलिस के तीन सिपाही राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिकरवार ने ग्वालियर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित स्पा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया।

By anil tomar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 07:50 AM (IST)

HighLights

  1. महिला से अभद्रता, बोले- यह पकड़ रुपये, वो वाली सर्विस चाहिए
  2. आरोपित पकड़े तो गिड़गिड़ाए, मुरैना में दबाया मामला

Gwalior Information: ग्वालियर(नप्र)। मुरैना पुलिस के तीन सिपाही राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिकरवार ने ग्वालियर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित स्पा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया। तीनों यहां कार से पहुंचे थे, स्पा सेंटर के अंदर घुसकर महिला से बोले- यह पकड़ रुपये और वो वाली सर्विस चाहिए। जब महिला ने कहा- यहां ऐसा कुछ नहीं होता तो बोले- उन्हें सब पता है, यहां क्या होता है। फिर हंगामा किया, इतना ही नहीं महिला को धमकाया और छेड़छाड़ भी की। फिर महिला ने पुलिस बुला ली तो भाग गए। इन पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। तीनों सिपाही मुरैना में ट्रैफिक में पदस्थ होना बताए गए हैं। सिटी सेंटर इलाके में एक स्पा सेंटर पर कार से तीन युवक पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में थे। सीधे स्पा सेंटर में घुसे और तीन हजार रुपये देकर अनैतिक काम की मांग की। जब महिला ने कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं होता, यह स्पा सेंटर है तो यह लोग हंगामा करने लगे। महिला से छेड़छाड़ तक कर दी। जब यहां हंगामा बढ़ा तो भाग निकले। फिर पुलिस बुलाई गई। यूनिवर्सिटी थाने की फोर्स यहां पहुंची और तुरंत महिला की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़, जबरन परिसर में घुसना, धमकाने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

सीसीटीवी से कार का नंबर पता लगा

इस मामले में एफआइआर होने के बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कार का नंबर सामने आया। इसके बाद इससे पुलिस इन तक पहुंच गई। थाने में एफआइआर तक वापस लेने के लिए गिड़गिड़ाए। तब पता लगा कि तीनों मुरैना पुलिस में ट्रैफिक सेल में पदस्थ हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ा। पुलिस ने फिर इन्हें नोटिस पर छोड़ दिया, क्योंकि जिन धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई थी, वह जमानती धाराएं हैं।

मुरैना में दबाया मामला

मुरैना में दबाया मामला इस मामले को मुरैना में दबा दिया गया है। इतना ही नहीं ग्वालियर में भी जब पता लगा कि आरोपित पुलिसकर्मी हैं तो पुलिस अधिकारियों ने गुपचुप कार्रवाई की। इन्हें नोटिस थमाया और थाने से रवाना कर दिया, हालांकि जिन धाराओं में एफआइआर हुई है, वह जमानती धाराएं ही हैं। अब पुलिस महकमे में तीनों के उत्पात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खबर है- इन पर विभागीय कार्रवाई भी मुरैना में होगी।

स्पा सेंटर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में तीन लोग पता चले जो कि मुरैना पुलिस के सिपाही निकले हैं। इन्हें पकड़ने के बाद मुरैना पुलिस को सूचना दे दी गई है।

अरविंद सक्सेना, आईजी ग्वालियर रेंज

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे