Bhopal Information: 10 हजार आवेदकों ने मनपसंद स्कूल नहीं मिलने के कारण नहीं लिया प्रवेश
By Anjali rai
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 06:30 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 06:30 PM (IST)
HighLights
- आरटीई के तहत पहले चरण में 84 हजार 795 सीटें आवंटित की गई थी
- आठ अप्रैल को दूसरे चरण की लाटरी निकाली जाएगी
- अब पहले चरण के 10,192 आवेदक दूसरे चरण की लाटरी प्रक्रिया में शामिल होंगे
Bhopal Information: नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। शिक्षा का अधिकार अधिनयिम (आरटीई) के तहत आवंटित आवेदकों में से साढ़े नौ हजार बच्चों ने मनपसंद स्कूल नहीं मिलने के कारण प्रवेश नहीं लिया है। पहले चरण की लाटरी में एक लाख एक हजार आवेदकों को सीटें आवंटित की गई थी। आखिरी दिन तक करीब 74 हजार विद्यार्थियों ने अपने मनपसंद स्कूलों में प्रवेश लिया है। 10 हजार 192 विद्यार्थियों को स्कूल पसंद नहीं आया है।
प्रदेश भर के 23 हजार निजी स्कूलों में 1.12 लाख सीटों पर 84 हजार 795 बच्चों को लाटरी निकालकर उन्हें स्कूल आवंटित किया गया।अब भी 27 हजार 205 सीटें खाली है। इसमें साढ़े 66 हजार को पहली पसंद का, साढ़े नौ हजार को दूसरी, पांच हजार को तीसरप और डेढ़ हजार को चौथप पसंद का स्कूल आवंटित किया गया था। अब पहले चरण के 10,192 आवेदक दूसरे चरण की लाटरी प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्हें स्कूलों का चयन करना होगा।
आठ अप्रैल को दूसरे चरण की लाटरी निकाली जाएगी
पहले चरण में जिन आवेदकों का नाम का चयन नहीं हुआ है। वे दूसरी बार के लिए आवेदन कर स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं। आवेदकों को दो से चार अप्रैल तक पोर्टल पर आनलाइन स्कूलों की च्वाइस अपडेट करनी होगी । इसके बाद द्वितीय चरण की आनलाइन लाटरी आठ अप्रैल को निकाली जाएगी। जिन आवेदकों के आवेदन और पात्र होने के बाद भी प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है या प्रथम चरण में आवंटन के बाद भी संबंधित स्कूल में प्रवेश नहीं लिया है वे द्वितीय चरण में स्कूलों की च्वाइस अपडेट कर सकते हैं ।
सत्र 2024-25
निजी स्कूलों की संख्या-23,072
कुल सीटों की संख्या -1,12,304
कुल दर्ज आवेदन -1,48,483
कुल सत्यापित आवेदन-1,24,386
प्रथम चरण में आवंटन-84,795
कुल प्रवेश- 74,603