बिल्डर ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, जातिगत गालियां भी दी

न्यायालय के आदेश पर हुआ जुर्म दर्ज, दो साल बाद जांच करेगी पुलिस

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 01:03 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 01:03 AM (IST)

बिल्डर ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, जातिगत गालियां भी दी

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदू चौक के पास रहने वाले बिल्डर ने काम के रुपये मांगने गए कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही जातिगत गालियां भी दीं। कर्मचारी ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले सतीश मिरी ने पुलिस को बताया कि इंदू चौक के पास रहने वाले शैलेष अग्रवाल छतौना में इंदु इमैजिका कालोनी का निर्माण करा रहा है। शैलेष ने जमीन को समतल कराने के लिए अशोक प्रजापति से सौदा किया था। अशोक ने कालोनी के लिए जमीन को समतल करने का काम किया। इस काम के लिए अशोक को शैलेष से 11 लाख 66 हजार रुपये लेने थे। अशोक ने अपने रुपये लेने के लिए सतीश मिरी को शैलेष के पास भेजा। इस पर वह शैलेष के पास पांच जुलाई 2022 को रुपये लेने के लिए गया। इस दौरान शैलेष और उसके साथी ने सतीश को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही जातिगत गालियां दी। सतीश ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सतीश ने न्यायालय में परिवाद दायर किया। अब न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।