भारत के नए फाइटर जेट तेजस मार्क 1A ने भरी सफल उड़ान, 15 मिनट तक हवा में हुई टेस्टिंग, पिछले विमान से ज्यादा एडवांस

भारत के नए फाइटर जेट तेजस मार्क 1A ने भरी सफल उड़ान, 15 मिनट तक हवा में हुई टेस्टिंग, पिछले विमान से ज्यादा एडवांस

Tejas Mark 1A: फाइटर जेट तेजस मार्क 1A की पहली उड़ान गुरुवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक हुई। यह उड़ान करीब 18 मिनट की रही।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 03:07 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 03:07 PM (IST)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फाइटर जेट तेजस मार्क 1A की पहली उड़ान गुरुवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक हुई। यह उड़ान करीब 18 मिनट की रही। कुछ दिनों पहले ही विमान में डिजिटल फ्लाई वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर लगाया गया। इस सिस्टम के कारण रडार, एलिवेटर, फ्लैप्स और इंजन का कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिकली तरीके से होता है। फ्लाई बाय वायर विमान को अधिक सुरक्षित बनाता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन