Aaj Ka Love Rashifal 29 March 2024: लव बर्ड्स और शादीशुदा जातकों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, पढ़ें लव राशिफल

Aaj Ka Love Rashifal 29 March 2024: आपका दिन जोश से भरा हो सकता है। कोई आपके लिए खास है, आपके और करीब आ सकता है। आपका रिश्ता गंभीर हो सकता है। यह खुशी के लम्हे देगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 04:00 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 04:00 AM (IST)

Aaj Ka Love Rashifal 29 March 2024: लव बर्ड्स और शादीशुदा जातकों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 29 March 2024

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 29 March 2024: प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने के लिए साथी को मैसेज भेजें। इससे आपका पार्टनर इस रिश्ते को बनाए रखने और आगे चलाने की इच्छा के बारे में जानेगा। आप जो कहें वह सच्चा हो। अपने पार्टनर को जताएं कि आप कितने सच्चे हैं।

वृषभ लव राशिफल

किसी काल्पनिक व्यक्ति के बारे में सोचने से बेहतर है कि अपने वर्तमान रिश्ते पर ध्यान दें। तुलना करने से आपके संबंध में खटास आ सकती है।

मिथुन लव राशिफल

आपका दिन जोश से भरा हो सकता है। कोई आपके लिए खास है, आपके और करीब आ सकता है। आपका रिश्ता गंभीर हो सकता है। यह खुशी के लम्हे देगा। आप असुरक्षा की भावना अपने संबंध में पनपने ना दें।

कर्क लव राशिफल

जीवन अलग और सब कुछ नया लगेगा। ऐसा लगेगा कि आपका और आपका प्रेमी एक-दूसरे के लिए बने हैं। आप दोनों का प्यार आगे गहरा हो सकता है।

सिंह लव राशिफल

इस राशि के जातकों की सहनशीलता की अग्नि परीक्षा होगी। आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। संयम बनाए रखें। पार्टनर को अपमानजनक बात ना कहें।

कन्या लव राशिफल

प्रेम जीवन में कठिनाइयों को उत्पन्न ना होने दें। आपके व साथी के बीच मनमुटाव हो सकता है। गलतफहमी रिश्ते को खराब कर सकती है। संबंध सामान्य करने का प्रयत्न करें।

तुला लव राशिफल

अगर आप रिश्ते को लेकर अनिश्चित हैं तो परिवार के किसी सदस्य या करीबी दोस्त से सलाह लें। अंतिम फैसला सलाह लेने के बाद करना ही उचित होगा।

वृश्चिक लव राशिफल

अपने संबंध में सीमाएं निश्चित कर लें। पार्टनर के प्रति आपकी भावनाएं विकसित हो गई है। आप प्रेम से भरे हैं, सिर्फ दिल की बात कहने की आवश्यकता है।

धनु लव राशिफल

पारिवारिक क्षेत्र में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। आपको लगेगा हैं कि आपके परिवार वाले आपके पार्टनर से सहमत नहीं है। शांति से उनकी बात सुनें और अपनी बात समझाने का प्रयत्न करें।

मकर लव राशिफल

प्रेम संबंध में सब कुछ ठीक रहेगा। जब सही शख्स से आपकी मुलाकात होगी तो आप मना नहीं कर पाएंगे।

कुंभ लव राशिफल

रोमांटिक संबंध में कुछ परेशानी आ सकती है। लड़ाई-झगड़े और नोक-झोंक हो सकती है। अपने वाणी पर संयम रखकर स्थिति को सामान्य रख सकते हैं। अगर पार्टनर खराब मूड में हो तो गुस्से में आकर संबंधों को न बिगाड़ें।

मीन लव राशिफल

गलतफहमी के कारण बोझिल महसूस कर सकते हैं। यह समय जल्दी समाप्त हो जाएगा। संबंधों में अपेक्षा के कारण कडुवाहट आ जाती हैं, लेकिन सच्चा दोस्त हमेशा साथ रहता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Mandsaur Lok Sabha Seat: नई प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने रोका था मालवा के गांधी डा. लक्ष्मीनारायण पांडेय का विजय रथ

Mandsaur Lok Sabha Seat: किसी को उम्मीद नहीं थी कि पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहीं नई और युवा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आठ चुनाव जीतने वाले डा. पांडे का मुकाबला कर पाएंगी।

By Alok Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 04:19 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 04:19 AM (IST)

Mandsaur Lok Sabha Seat: नई प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने रोका था मालवा के गांधी डा. लक्ष्मीनारायण पांडेय का विजय रथ
डा. लक्ष्मीनारायण पांडेय और मीनाक्षी नटराजन

HighLights

  1. डा. पांडेय ने कांग्रेस के तमाम दिग्गजों को हराकर इसे भाजपा का अभेद्य गढ़ बना दिया था।
  2. चुनावी माहौल भी ऐसा नहीं था जिससे डा. लक्ष्मीनारायण पांडे की स्थिति डगमगाती नजर आ रही हो।
  3. वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस को सर्वाधिक 45 प्रतिशत मत मिले थे।

Mandsaur Lok Sabha Seat: आलोक शर्मा, मंदसौर। यूं तो मंदसौर लोकसभा क्षेत्र जनसंघ और भाजपा का गढ़ रहा है। यहां होने वाले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को सफलता कम ही मिली है। स्वतंत्रता के बाद से अभी तक हुए 17 चुनावों में अंगुलियों पर गिने जाने लायक कांग्रेस उम्मीदवार ही चुनाव जीत पाए हैं। वर्ष 1989 के लोकसभा चुनाव के बाद तो मालवा के गांधी कहलाने वाले डा. लक्ष्मीनारायण पांडेय और मंदसौर सीट एक दूसरे की पर्याय बन गई थी।

वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 तक हुए चुनाव में डा. पांडेय ने कांग्रेस के तमाम दिग्गजों को हराकर इसे भाजपा का अभेद्य गढ़ बना दिया था। जब कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता डा. पांडेय से जीत नहीं पाया तो राहुल गांधी की टीम में शामिल मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने भेजा गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहीं नई और युवा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आठ चुनाव जीतने वाले डा. पांडे का मुकाबला कर पाएंगी।

naidunia_image

तब चुनावी माहौल भी ऐसा नहीं था जिससे डा. लक्ष्मीनारायण पांडे की स्थिति डगमगाती नजर आ रही हो। लेकिन जब परिणाम आया तो पासा पलट चुका था। सभी हतप्रभ रह गए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Edible Oil Value in Indore: विदेशों में कमजोरी से सोया और पाम तेल में मंदी जारी

Edible Oil Value in Indore: इंदौर में सोया तेल घटकर 935-940, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 890-895, इंदौर पाम 985-990 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 02:20 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 02:20 AM (IST)

Edible Oil Price in Indore: विदेशों में कमजोरी से सोया और पाम तेल में मंदी जारी

Edible Oil Value in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार की कमजोरी और हाजिर में सुस्त डिमांड से सोयाबीन और पाम तेल की कीमतों में गिरावट का वातावरण जारी रहा। इंदौर में सोया तेल घटकर 935-940, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 890-895, इंदौर पाम 985-990 रुपये प्रति दस किलो रह गया। नुजुल-अल-कुरान के अवसर पर केएलसीई आज बंद है। चीन के डालियान एक्सचेंज पर पाम और सोया तेल में कमजोरी देखी जा रही है। सीबीओटी सोया तेल बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कोई समर्थन न मिलने के कारण भारतीय बाजारों में भी सोयाबीन और पाम तेल फिलहाल कोई तेजी नजर नहीं आ रही है। इधर, मूंगफली तेल में कम दामों पर बिकवाल पीछे हटने से भाव पुन: मजबूत बोले गए।

व्यापारियों का कहना है कि बाजार की उम्मीद यूएसडीए रिपोर्ट पर टिकी हुई है सोयाबीन, मक्का और गेहूं का अमेरिकी स्टॉक पिछले साल की तुलना में 1 मार्च को अधिक था, जो भरपूर वैश्विक आपूर्ति को दर्शाता है। उन्हें यह भी उम्मीद है कि 2024 में अमेरिकी मक्का और गेहूं की बोवनी में गिरावट आएगी जबकि सोयाबीन की बोवनी बढ़ेगी। बायोडीजल में सोया आइल की मांग को पूरा करने के लिए अमेरिकी सोया प्लांट की क्रशिंग क्षमता में तेजी से वृद्धि होगी। अगले तीन वर्षों में क्षमता में 23 फीसद की वृद्धि का अनुमान है, जबकि पिछले तीन वर्षों में यह सात फीसद थी।

इधर, इंडोनेशिया ने 1-30 अप्रैल की अवधि के लिए अपने कच्चे पाम तेल के संदर्भ मूल्य को वर्तमान 798.9 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 857.62 डालर प्रति मीट्रिक टन करने की योजना बनाई है। यह सीपीओ निर्यात कर और लेवी को क्रमशः 52 डालर प्रति टन और 90 डालर प्रति टन तक बढ़ाएगा। मार्च में एकत्रित 33 डालर प्रति टन और 85 डालर प्रति टन किया गया है। मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी बारीक 5900-6000, एवरेज 5600-5900, राइडा 4500-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1490-1510, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 935-940, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 890-895, इंदौर पाम 985-990, मुंबई सोया रिफाइंड 955, सोया डीगम 860, मुंबई पाम तेल 930, राजकोट तेलिया 2350, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 890 रुपये।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – अवी एग्रो उज्जैन 4600, बंसल मंडीदीप 4600, बैतूल आइल सतना 4670, बैतूल आइल 4650, धानुका सोया नीमच 4650, धीरेंद्र सोया नीमच 4665, दिव्य ज्योति 600, हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4650, केएन एग्री इटारसी 4500, लाभांशी एग्रोटेक देवास 4625, आइडिया लक्ष्मी देवास 4600, खंडवा ऑयल 4600, मित्ल सोया देवास 4575, लिंविग फूड शुजालपुर 4615, एमएस साल्वेक्स नीमच 4675, पतंजलि फूड 4575, प्रकाश पीथमपुर 4600, प्रेस्टीज देवास 4600, रामा 4550, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4700, सांवरिया इटारसी 4575, महेश आइल 4600, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4550, सालासर हरदा 4650, सूर्या फूड मंदसौर 4650 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1775, देवास 1775, उज्जैन 1775, खंडवा 1750, बुरहानपुर 1750, अकोला 2750 रुपये।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Gold and Silver Worth in MP: जून में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने के दाम 67000 रुपये के नजदीक पहुंचे

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में गुरुवार को सोना कैडबरी 66950 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 74400 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: जून में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने के दाम 67000 रुपये के नजदीक पहुंचे

Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जून में फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर में कटौती की दृढ़ उम्मीदों से प्रेरित होकर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सोना वायदा एक बार फिर उछल गया। गुरुवार को कामेक्स पर सोना एक बार फिर 2200 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया, जिससे इंदौर में सोने ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। गुरुवार को सोना कैडबरी नकद में 67000 के नजदीक 66950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार की तुलना में करीब 125 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। वहीं आरटीजीएस में सोना 68600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। उज्जैन सराफा बाजार में तो सोना केडबरी 67000 रुपये बिक गया।

व्यापारी अमेरिकी मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर अधिक संकेतों से पहले सोने की खरीदारी में रुचि दिखाने लगे हैं। 29 मार्च को गुड फ्राइडे होने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट बंद रहेगा, जिससे सटोरियों की रुचि सोना खरीदी में अच्छी देखी गई। दूसरी ओर चांदी में लेवाली कुछ कमजोर रहने से भाव में आंशिक गिरावट रही। इंदौर में चांदी चौरसा नकद में आंशिक घटकर 74400 रुपये प्रति किलो रह गई, जबकि कामेक्स पर चांदी वायदा 21 सेंट बढ़कर 24.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इस सप्ताह सोने की कीमतों ने अपने अधिकांश नुकसान की भरपाई कर ली। वहीं डालर में मजबूती जो एक महीने के उच्चतम स्तर के करीब थी इससे भी सोने के दाम को रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर अग्रसर है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 2200 तथा नीचे में 2187 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.72 व नीचे में 24.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 66950 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 68600 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 62840 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 66825 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74400 रुपये, चांदी टंच 74550 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75100 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 74450 रुपये पर बंद हुई थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

हर हाल में पूरा करना होगा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी फीचर

गर्मी के दिनों में अस्पतालों में होने वाली आग की घटनाओं को रोकने की कवायद, स्वास्थ्य विभाग की टीम कभी भी कर सकती है औचक निरीक्षण

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 01:43 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 01:43 AM (IST)

हर हाल में पूरा करना होगा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी फीचर

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। समय-समय पर अस्पतालों में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है, जिससे भर्ती मरीजों की जान आफत में पड़ जाती है। खासतौर से गर्मी के दिनों में पावर लोड की वजह से निजी अस्पतालों में आग लगने की आशंका ज्यादा रहती है। इन सब बातों को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। इसके तहत गर्मियों में आग लगने के मामले होने की आशंका ज्यादा रहती है। इसमें अस्पताल सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर सभी निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमे साफ किया गया है कि फायर सेफ्टी फीचर अपडेट होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम कभी भी निजी अस्पताल का औचक निरीक्षण करेगी, उस समय यदि फायर सिस्टम दुरुस्त नहीं पाया गया तो उस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिले में 151 से ज्यादा छोटे बड़े अस्पताल हैं। इसके अलावा 350 से ज्यादा क्लीनिक हैं। इन्हें पहले ही निर्देशित किया गया था कि वे अपने अस्पताल का फायर आडिट होम गार्ड से कराएं और ओके रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दें। इससे यह पता चलेगा कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी का पालन किया जा रहा है। इसके बाद भी दर्जनों अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक फायर आडिट की ओके रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है। वही अब फिर से सभी निजी अस्पताल को नोटिस देकर फायर आडिट कराने का अंतिम मौका दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान किसी अस्पताल में कमी मिली तो उस पर कार्रवाई की गाज गिरना तय होगा।

सरकारी अस्पताल में भी कमियां की जाएंगी दूर

सीएमएचओ ने सरकारी अस्पताल में भी फायर सिस्टम के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अग्निशमन यंत्र, रेत की बाल्टी, स्टाफ को आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण आदि शामिल हैं। इसी को लेकर जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया है।

बिल्डर ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, जातिगत गालियां भी दी

न्यायालय के आदेश पर हुआ जुर्म दर्ज, दो साल बाद जांच करेगी पुलिस

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 01:03 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 01:03 AM (IST)

बिल्डर ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, जातिगत गालियां भी दी

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदू चौक के पास रहने वाले बिल्डर ने काम के रुपये मांगने गए कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही जातिगत गालियां भी दीं। कर्मचारी ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले सतीश मिरी ने पुलिस को बताया कि इंदू चौक के पास रहने वाले शैलेष अग्रवाल छतौना में इंदु इमैजिका कालोनी का निर्माण करा रहा है। शैलेष ने जमीन को समतल कराने के लिए अशोक प्रजापति से सौदा किया था। अशोक ने कालोनी के लिए जमीन को समतल करने का काम किया। इस काम के लिए अशोक को शैलेष से 11 लाख 66 हजार रुपये लेने थे। अशोक ने अपने रुपये लेने के लिए सतीश मिरी को शैलेष के पास भेजा। इस पर वह शैलेष के पास पांच जुलाई 2022 को रुपये लेने के लिए गया। इस दौरान शैलेष और उसके साथी ने सतीश को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही जातिगत गालियां दी। सतीश ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सतीश ने न्यायालय में परिवाद दायर किया। अब न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Raigarh Courtroom Information: न्यायालय ने दो नाबालिकों को दी सात दिनों तक लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करने की सजा

शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उनसे यातायात नियमों का पालन करने की सेवाएं ली गई तथा सजा अवधि समाप्त होने पर न्यायालय को अवगत कराया गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 12:29 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 12:29 AM (IST)

Raigarh Court News: न्यायालय ने दो नाबालिकों को दी सात दिनों तक लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करने की सजा

HighLights

  1. यातायात नियमों का पालन कराते हुए सेवा देने का दंड दिया है ।
  2. बालकों को दुर्घटना घटित होने के यातायात कारकों की जानकारी दी गई ।
  3. दोनों को यह कार्य प्रतिदिन दो घंटे करने कहा गया।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायगढ़ किशोर न्यायालय ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले दो नाबालिग को अनोखी सजा सुनाई है। दोनों नबालिगों को सात दिन तक यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायत नियमों की जानकारी देने और उसका पालन करने कहा है। दोनों यह कार्य प्रतिदिन दो घंटे करेंगे।

किशोर न्याय बोर्ड जिला रायगढ़ के प्रधान मजिस्ट्रेट ने सड़क दुर्घटना के दो मामले में आरोपित विधि के विरूद्ध

संघर्षरत बालकों को सात दिनों तक दो-दो घंटे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी लेने और लोगों से यातायात नियमों का पालन कराते हुए सेवा देने का दंड दिया है । आरोपित एक बालक थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है । वहीं दूसरा बालक थाना भूपदेवपुर क्षेत्र का रहने वाला है । यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार विधि से संघर्षरत बालकों को दुर्घटना घटित होने के यातायात कारकों की जानकारी देते हुए यातायात के मूलभूत नियम बताए हैं। उन्हें बताया गया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, दो पहिया वाहन में तीन या उससे अधिक सवारी नहीं बैठना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, ओव्हर स्पीड, स्टंट, रेस ड्राइविंग ना करना, हमेशा बाई और चलना, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, हमेशा वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करना, नाबालिकों द्वारा वाहन नहीं चलाना तथा यातायात के महत्वपूर्ण संकेतों का ज्ञान कराया गया, साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उनसे यातायात नियमों का पालन करने की सेवाएं ली गई तथा सजा अवधि समाप्त होने पर न्यायालय को अवगत कराया गया है।

Mukhtar Ansari Lifeless: कैद में रहते हुए हत्या के 8 केस, कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद मुख्तार का शुरु हुआ था बुरा वक्त

Mukhtar Ansari Lifeless: माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। वह बांदा जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी के ऊपर 61 केस दर्ज थे। इनमें मर्डर के आठ केस जेल में रहने के दौरान दर्ज हुए थे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 11:56 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 12:10 AM (IST)

Mukhtar Ansari Dead: कैद में रहते हुए हत्या के 8 केस, कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद मुख्तार का शुरु हुआ था बुरा वक्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mukhtar Ansari Lifeless: उत्तर प्रदेश के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। वह बांदा जेल में बंद था। पूर्वाचल की राजनीति में अंसारी का परिवार ताकतवर रहा है। इसका प्रभाव मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया और बनारस तक है। मुख्तार मऊ सीट से पांच बार विधायक रहा। माफिया के ऊपर 61 केस दर्ज थे। इनमें मर्डर के आठ केस जेल में रहने के दौरान दर्ज हुए थे।

जेल से चलाता था गैंग

मुख्तार अंसारी जिस जेल में रहा। वहां हमेशा रुतबा बना रहा। चाहे गाजीपुर, बांदा या रोपड़ जेल हो। जेलर कोभी हो चलती मुख्तार की। मुख्तार अंसारी जेल से गैंग चलाता था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल एक शूटर की जमानत पर सुनवाई के दौरान मुख्तार गैंग को देश का खतरनाक गिरोह कहा था।

मुख्तार 2005 में दंगों का आरोपी बना

मऊ में मुगल काल से रामायण के प्रसंग भरत मिलाप की परंपरा चली आ रही है। साल 2005 में भरत मिलाप के दौरान दंगा भड़क गया। ये करीब एक माह तक चला था। तब सपा की सरकार थी। मुख्तार को दंगे के मामलों में आरोपी बनाया गया था। 2005 में उसने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वह तभी से जेल में था।

वह दो केस जिनके लिए मुख्तार को सजा मिली

कृष्णानंद हत्याकांड

मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से 1985 से 1996 तक पांच बार चुनाव जीता था। 2002 के चुनाव में बीजेपी के कृष्णानंद राय से अफजाल चुनाव हार गए। 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद की हत्या कर दी गई। वह एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन करने गए थे। लौटते समय शूटर्स ने उनकी कार को घेरकर 400 से अधिक गोलियां चलाई थी। कृष्णानंद और उनके साथ मौजूद लोग मारे गए थे। उस वक्त मुख्तार जेल में बंद था। इसके बावजूद हत्याकांड में उसे नामजद किया गया।

नंदकिशोर रूंगटा हत्याकांड

1997 में बनारस के भेलूपुर में कोयला व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। नंद के भाई महावीर प्रसाद ने 1997 में केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि मुख्तार अंसारी ने धमकी दी थी। उसने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसमें से डेढ़ करोड़ रुपये दे चुके थे। महावीर प्रसाद रूंगटा ने मुख्तार और अताहर रहमान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि नंदकिशोर की हत्या शूटर अताहर ने की थी।रहमान ने कोयला कारोबारी बनकर नंदकिशोर रूंगटा को डील के बहाने बुलाया था। फिर उनकी हत्या कर लाश को प्रयागराज में ठिकाने लगा दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Janjgir-champa Information : बेजाकब्जा हटाने के 13 माह बाद भी नहीं हटा मलबा

बुधवारी बाजार का बेजा कब्जा हटे लगभग 13 माह होने को है मगर मलबा अब तक नहीं हटा है। कांग्रेस शासन के दौरान कलेक्टर द्वारा बुधवारी बाजार का बेजा कब्जा हटाया गया। उस समय कई तरह की योजनाएं बताई जाती थी मगर वहां कुछ निर्माण तो दूर साल भर से अधिक समय बीतने के बाद भी वहां का मलबा तक नहीं हटा है।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 12:04 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 12:04 AM (IST)

Janjgir-champa News : बेजाकब्जा हटाने के 13 माह बाद भी नहीं हटा मलबा

नईदुनिया न्यूज सक्ती । बुधवारी बाजार का बेजा कब्जा हटे लगभग 13 माह होने को है मगर मलबा अब तक नहीं हटा है। कांग्रेस शासन के दौरान कलेक्टर द्वारा बुधवारी बाजार का बेजा कब्जा हटाया गया। उस समय कई तरह की योजनाएं बताई जाती थी मगर वहां कुछ निर्माण तो दूर साल भर से अधिक समय बीतने के बाद भी वहां का मलबा तक नहीं हटा है।तत्कालीन कलेक्टर का तबादला हो गया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं है परंतु जब बेजा कब्जा हटाया जा रहा था तब कुछ व्यक्तियों ने विरोध किया था। इस विरोध में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर ने भी बेजा कब्जा धारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी थी।

कई वर्षो से बुधवारी बाजार में सब्जी मार्केट सप्ताह में एक दिन बुधवार को लगता था तथा मवेशी बाजार दो दिन लगता था । यह बाजार प्रसिद्ध था मवेशी बाजार में दूर दराज से मवेशियों को खरीदने के लिए लोग आते थे । धीरे धीरे मवेशियों की पूछ परख कम हो गई। बेजा कब्जा जिस समय हटाया जा रहा था तब राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता नदारत थे। बीच -बीच में जरूर बोलते थे जो बेजा कब्जा हटाया गया है वहां खेल मैदान, स्वीमिंग पुल एवं जिनकी दुकानें हटाई गई है उनकोे दुकान बनाकर दिया जाएगा परंतु 13 माह होने के बावजूद बेजा कब्जा हटाया गया है उसका मलबा आज भ्ाी पड़ा हुआ है। वह मलबा कब हटेगा तथा दुकान कब बनेंगी । इसका उत्त्ार किसी के पास नहीं है।

आज भी वहां शाम को दैनिक सब्जी बाजार लगता हैमगर बुधवार गुरूवार को बाजार नहीं लग रहा है। इस बाजार में बहुत भीड़ होती थी। लोग दूर-दराज से आते थे और व्यापारियों की अच्छी कमाई भी होती थी। बेजाकब्जा हटाने से जो लोग विस्थापित हुए हैं। उनकी पीड़ा है कि बेजाकब्जा हटाने के बाद कोई निर्माण नहीं हुआ और उनका पुनर्वास नहीं हुआ है। नगरवासियों ने यहां से मलबा हटाकर आगे की कार्ययोजना बनानेकी मांग की है।

Khargone Information: नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकलेंगे खरगोन के नवल सिंह

Narmada Parikrama कुकडोल के किसान 56 वर्षीय नवल सिंह दौलत सिंह नर्मदा परिक्रमा के बाद अब 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से पैदल यात्रा की शुरुआत दो अप्रेल से करेंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 11:38 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 11:38 PM (IST)

Khargone News: नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकलेंगे खरगोन के नवल सिंह
नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग के लिए पैदल जाएगा किसान

HighLights

  1. नर्मदा परिक्रमा बाद बारह ज्योतिर्लिंग के लिए पैदल जाएगा किसान
  2. कुकडोल के नवलसिंह दो साल तक धर्म जागरण यात्रा करेंगे
  3. किसान नवलसिंह यात्रा पर निकलेंगे

नईदुनिया न्यूज, खरगोन। जिले के कुकडोल के किसान 56 वर्षीय नवल सिंह दौलत सिंह नर्मदा परिक्रमा के बाद अब 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से पैदल यात्रा की शुरुआत दो अप्रेल से करेंगे। दो साल की इस यात्रा में उनके साथ इंदौर के महादेव पटेल भी होंगे। नवलसिंह ने बताया यह यात्रा धर्म जागरण यात्रा है। जगह-जगह लोगों को धर्म के प्रति सजग करेंगे।

नवलसिंह ने बताया उनके तीन पुत्र हैं। 12 एकड़ जमीन है। शुद्ध रूप से परिवार खेती पर निर्भर है। परिवार के जिम्मेदारी बेटों को सौंपकर खुद धर्म की राह पर निकले हैं। नवलसिंह ने बताया यात्रा की शुरुआत दो अप्रैल को तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से होगी। यहां महादेव का पूजन, अभिषेक कर अन्य ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

यात्रा के दौरान यहां जाएंगे मान्यता है कि 12 जगहों पर शिव ज्योति स्वरूप में विराजमान हैं। इस वजह से इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। बारह ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ) त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृष्णेश्व) शामिल हैं। दो साल चलने वाली इस यात्रा में नवलसिंह व उनके साथ महादेव पटेल रोजाना तीस किमी का सफर तय करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्