Titanic Floating Door Public sale Worth; Offered For Rs 5.99 Crores | 5.99 करोड़ में बिका टाइटैनिक का ‘फ्लोटिंग डोर’: क्लाइमैक्स में इसी दरवाजे ने बचाई थी रोज डॉसन की जान, रियल टाइटैनिक का हिस्सा था

Titanic Floating Door Public sale Worth; Offered For Rs 5.99 Crores | 5.99 करोड़ में बिका टाइटैनिक का ‘फ्लोटिंग डोर’: क्लाइमैक्स में इसी दरवाजे ने बचाई थी रोज डॉसन की जान, रियल टाइटैनिक का हिस्सा था

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘टाइटैनिक’ रिलीज के 26 साल बाद भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने जैक डॉसन और केट विंसलेट ने रोज डॉसन नाम का लीड रोल प्ले किया था।

शूटिंग के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट को सीन समझाते डायरेक्टर जेम्स कैमरून। फिल्म के क्लाइमैक्स में इस फ्लोटिंग डोर का यूज किया गया था।

शूटिंग के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट को सीन समझाते डायरेक्टर जेम्स कैमरून। फिल्म के क्लाइमैक्स में इस फ्लोटिंग डोर का यूज किया गया था।

फिल्म में यूज किए गए दरवाजे की हुई नीलामी
फिल्म के अंत में RMS टाइटैनिक डूब जाने के बाद रोज एक लकड़ी के दरवाजे की मदद से अपनी जान बचाती है। हाल ही में फिल्म में इस्तेमाल किए गए इस दरवाजे की नीलामी हुई और यह $718,750 यानी कि तकरीबन 5 करोड़ 99 लाख रुपए में बेचा गया।

यह गेट रियल टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास लाउंज एंट्रेंस गेट के ठीक ऊपर मौजूद रहे डोर फ्रेम का हिस्सा है।

यह गेट रियल टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास लाउंज एंट्रेंस गेट के ठीक ऊपर मौजूद रहे डोर फ्रेम का हिस्सा है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक नीलामी के दौरान कई फैंस ने सोचा कि यह सिर्फ लकड़ी का एक पैनल है। हालांकि, हेरिटेज ऑक्शन्स ट्रेजर्स ने यह जानकारी दी कि यह रियल टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास लाउंज एंट्रेंस गेट के ठीक ऊपर मौजूद रहे डोर फ्रेम का हिस्सा है।

1 करोड़ में बिकी रोज की ड्रेस
इसके अलावा इवेंट में उस शिफॉन ड्रेस की भी नीलामी हुई जिसे फिल्म में रोज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस केट विंसलेट ने पहना था। यह $125,000 यानी तकरीबन 1.05 करोड़ रुपए में बिकी।

फिल्म में केट ने यह शिफॉन ड्रेस पहनी थी जो 1.05 करोड़ में बिकी।

फिल्म में केट ने यह शिफॉन ड्रेस पहनी थी जो 1.05 करोड़ में बिकी।

नीलामी से जुटाए कुल 131 करोड़ रुपए
हेरिटेज ऑक्शन्स ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि इस नीलामी से उन्होंने 131 करोड़ रुपए जुटाए। इसके साथ ही यह प्रॉप और कॉस्ट्यूम कलेक्शन की मोस्ट सक्सेसफुल सेल में से एक बन चुकी है।

1998 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘टाइटैनिक’ ने 14 नॉमिनेशंस में से 11 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। यह जेम्स कैमरून की ही ‘अवतार’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन