Raipur Crime: रायपुर में दिनदहाड़े चोरी, इंजीनियर परिवार संग गया था होली मनाने, इधर चोरों ने नगदी पर किया हाथ साफ

Raipur Crime: रायपुर में दिनदहाड़े चोरी, इंजीनियर परिवार संग गया था होली मनाने, इधर चोरों ने नगदी पर किया हाथ साफ

Raipur Crime: राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के कौशल्‍या विहार कालोनी में इंजीनियर अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने गांव गए तो चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर दी। चोरों ने ढाई लाख रुपये नगद चुरा ले गए।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 09:33 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 09:33 AM (IST)

रायपुर। Raipur Crime: राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के कौशल्‍या विहार कालोनी में चोरी का मामला सामने आया है। यहां इंजीनियर अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने गांव गए तो चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर दी। चोरों ने ढाई लाख रुपये नगद चुरा ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित सिविल इंजीनियर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि होली का पर्व मनाने के लिए वह परिवार के साथ अपने गांव चले गए थे। जब वापस घर लौटे तो घर के एक कमरे का आलमारी खुला मिला। कमरे के भीतर सारा सामान बिखरा था। आलमारी से ढाई लाख रुपये नगद गायब था। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना मुजगहन थाना की पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुजगहन थाना की पुलिस ने बताया कि कौशल्‍या विहार कालोनी के घर से चोरी की जानकारी मिली है। पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर से ढाई लाख रुपये नगद की चुरा लिए हैं। घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन