Portronics Wi-fi Earbuds: 50 घंटे तक चलेंगे ये ईयरबड्स, एलईडी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग भी

Portronics Wi-fi Earbuds: 50 घंटे तक चलेंगे ये ईयरबड्स, एलईडी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग भी

Portronics Wi-fi Earbuds: पोर्ट्रोनिक्स का दावा है कि नए ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर से 25डीबी तक के शोर को ब्लॉक करता है। इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन से लैस चार माइक्रोफोन है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 08:01 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 08:08 PM (IST)

Portronics Wi-fi Earbuds

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Portronics Wi-fi Earbuds: पोर्ट्रोनिक्स ने नए ईयरबड्स हार्मोनिक्स ट्विन्स 28 को लॉन्च कर दिया है। पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स ट्विन्स 28 वायरलेस ईयरबड्स एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। कम कीमत के साथ यह ईयरबड्स एनसी और ईएनसी तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर्स से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। ईयरबड्स के केस पर एलईडी डिस्प्ले लगा है।

नॉइज कैंसिलेशन फीचर सपोर्ट

पोर्ट्रोनिक्स का दावा है कि नए ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर से 25डीबी तक के शोर को ब्लॉक करता है। इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन से लैस चार माइक्रोफोन है, जो क्लियर कॉलिंग क्वालिटी प्रदान करते हैं। ये ईयरबड्स सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं।

ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी

इस ईयरबड्स में 13 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स हैं, जो हाई क्वालिटी का बैलेंस्ड स्टीरियो साउंड जनरेट करते हैं। ईयरबड्स के स्टेम पर टच कंट्रोल्स मिलता है। जिससे कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। ईयरबड्स वॉटर रेजिस्टेंट है।

50 घंटे का प्लेटाइम

पोर्ट्रोनिक्स के नए ईयरबड्स में 50 घंट का प्लेटाइम मिलता है। इसके केस में 400 mAh की बैटरी है। इसमें डुअल एलईडी डिस्प्ले है, जो ईयरबड्स का बैटरी स्टेटस दिखाता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 10 मिनट चार्जिंग में 120 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ईयरबड्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से 1399 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह अमेजन,फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन