Maruti Suzuki Market Cap: मारुति सुजुकी का स्टॉक रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 12,722 पर बंद हुआ।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 04:22 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 04:22 PM (IST)
HighLights
- मारुति सुजुकी शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
- कंपनी के शेयर लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Market Cap: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड चार लाख करोड़ रुपये के मार्केट पूंजीकरण को पार करने वाली 19वीं कंपनी बन गई है। 2024 में कंपनी के शेयरों में अब तक 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी का स्टॉक रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 12,722 पर बंद हुआ। दोपहर करीब 4 बजे शेयर करीब +2.12% बढ़त के साथ 12510.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
चार लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप पार करने वाली कंपनियां
आरआईएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अदानी एनर्जी, अदानी ग्रीन, अदानी टोटल गैस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एचयूएल, आईटीसी, एचसीएल टेक, एयरटेल, एसबीआई, अदानी एंटरप्राइजेज और कोटक महिंद्र बैंक ने चार लाख करोड़ का मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया है।
जापानी येन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
आयातित वस्तुओं और सेवाओं की कम लागत से मारुति के EBITDA को फायदा हो सकता है, क्योंकि जापानी येन 34 साल के निचले स्तर पर है। मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में प्रीमियम वाहन सेगमेंट में 60 प्रतिशत की वृद्धि और मजबूत निर्यात प्रदर्शन के कारण आय में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
मार्च में अब तक इस शेयर में 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जनवरी से मार्च में स्टॉक में 23 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 2020 की अप्रैल-जून अवधि के बाद से इसकी सबसे अच्छी तिमाही है। कंपनी के शेयर में हालिया उछाल एक व्यापक बढ़ोतरी की प्रवृत्ति का हिस्सा है। मारुति सुजुकी ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की थी। छह महीने में स्टॉक में 15.5 फीसदी की तेजी आई है। पिछले साल के दौरान मारुति सुजुकी के शेयरों ने 45 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ मजबूत बढ़ोतरी दिखाई है।
- ABOUT THE AUTHOR
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह …