गंगोपाध्याय ने एक इंटरव्यू में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि मैं गांधी और गोडसे में से किसी एक को नहीं चुन सकता।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 09:47 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 09:53 AM (IST)
HighLights
- हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनोट को प्रत्याशी घोषित किया है।
- कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के निशाने पर आ गई।
- सुप्रिया ने कंगना को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दिया।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ-साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गए हैं। पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से जुबानी हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में कई बड़े दिग्गज नेता भी बड़बोलेपन के कारण कुछ ऐसा कह देते हैं, जो खुद उनकी पार्टी के लिए ही मुसीबत बन जाते हैं। आने वाले दिनों में नेताओं के कई ऐसे उल-जुलूल बयान भी सुनने को मिल सकते हैं, जो चुनावों के दौरान गर्मी बढ़ सकते हैं। अभी तक लोकसभा चुनावों में ये विवादित बयान सुर्खियां बटोर चुके हैं।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की विवादित पोस्ट
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनोट को प्रत्याशी घोषित किया तो वे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के निशाने पर आ गई। उन्होंने कंगना को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दिया। पोस्ट इतना ज्यादा विवादित था कि आखिरकार बाद में सुप्रिया को सफाई देना पड़ी। मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया।
सुप्रिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनेत्री कंगना की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसमें लिखा था, “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?” विवाद बढ़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट को हटा दिया और सफाई दी कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।
लालू यादव ने कर लिया सेल्फ गोल
बीते दिनों I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल राजद नेता लालू यादव ने पटना में आयोजित हुई एक रैली यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उनका परिवार क्यों नहीं है। लालू यादव ने तो यहां तक कहा कि कि नरेंद्र मोदी की कोई संतान क्यों नहीं है, यह उन्हें बताना चाहिए।
लालू यादव के इस बयान को भाजपा ने तत्काल लपक लिया और तेलंगाना में एक रैली को दौरान पीएम मोदी ने जवाब दिया कि मैं जब इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। इसके बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ की मुहिम शुरू कर दी।
जब राहुल गांधी बोले, हम ‘शक्ति’ के खिलाफ लड़ रहे
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में शक्ति शब्द पर दिए एक बयान पर विवाद हो गया। रैली में राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है, हम शक्ति से लड़ रहे हैं। एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा EVM में है। सही है कि राजा की आत्मा EVM में है। इस बयान पर विवाद बढ़ गया। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है। आखिरकार राहुल गांधी को अपने बयान पर सफाई देना पड़ी।
जस्टिस गंगोपाध्याय बोले, गांधी और गोडसे में से किसी को नहीं चुनेंगे
कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने एक इंटरव्यू में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि मैं गांधी और गोडसे में से किसी एक को नहीं चुन सकता। उन्होंने आगे अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं कानूनी पेशे से जुड़ा व्यक्ति हूं। मुझे कहानी के दूसरे पक्ष को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
मुझे नाथूराम गोडसे का लिखा हुआ भी पढ़ना चाहिए और समझना चाहिए कि उन्हें महात्मा गांधी की हत्या के लिए किस चीज ने उकसाया। तब तक मुझे गांधी और गोडसे के बीच चयन नहीं करना चाहिए। जस्टिस गंगोपाध्याय की इस टिप्पणी पर कांग्रेस हमलावर हो गई।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पोस्ट किया-“यह दयनीय से भी बदतर है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश, जिन्होंने किसी और के नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था, अब कहते हैं कि वह गांधी और गोडसे में से किसी एक को नहीं चुन सकते। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और उनकी उम्मीदवारी तुरंत वापस ली जानी चाहिए।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …