Khandwa Information: बदमाश बोला- मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता और आरक्षक को मार दिया थप्पड़

Khandwa Information: बदमाश बोला- मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता और आरक्षक को मार दिया थप्पड़

Khandwa Information: आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 04:27 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 05:03 PM (IST)

शिवना गांव में पुलिस आरक्षक से मारपीट।

Khandwa Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। ‘मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता’ कहकर एक बदमाश ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। बदमाश यहीं नहीं रुका उसने आरक्षक की कालर पकड़ झूमाझटकी भी की। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला जावर थाना क्षेत्र का है। आरक्षक सुरेश चौहान ने रिपोर्ट की कि बुधवार को कालर पवन पाटीदार निवासी शिवना रुखड़ू नामक व्यक्ति को दराती लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं।

रुखडू मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग रहा था, नहीं दिए बोल रहा है कि तू घर से निकल, आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैं पायलट विशाल महाजन के साथ डायल-100 गाड़ी से खंडवा के ग्राम शिवना में दोपहर 12.50 बजे कालर पवन पाटीदार के घर के सामने पहुंचा। वहां पर एक व्यक्ति हाथ में दराती लिए खड़ा था और उस व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई थी।

naidunia_image

मैंने उस व्यक्ति को बोला कि क्यों परेशान कर रहा है तो वह बोला कि तू कौन होता है। मुझसे पूछने वाला, तू किसके कहने पर आया है, मैं पुलिस को कुछ नही समझता हूं। मैंने कहा-तेरे खिलाफ पुलिस की डायल-100 पर सूचना प्राप्त हुई है, इसलिए आया हूं और मैंने उसके हाथ से दराती छीनी तो उस व्यक्ति ने मुझे शासकीय ड्यूटी के दौरान गालियां देकर मुझे थप्पड़ मारा और मेरी कालर पकड़ झूमाझटकी करने लगा। तब पायलट विशाल महाजन ने बीच-बचाव कर अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया।

फिर गांव के पवन पाटीदार, सावन पाटीदार ने आकर बीच-बचाव किया। तो वह बोलने लगा कि अगर कभी तू यहां आया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैंने बीच-बचाव करने वालों की मदद से उसे पकड़ा। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रुखडू पुत्र कल्याण निवासी ग्राम परेठी जिला खंडवा का होना बताया।

सरपंच ने भी दर्ज कराई शिकायत

उक्त आरोपित के खिलाफ गांव के सरपंच ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11.45 बजे मैं मेरे घर से ब्रह्मगीर बाबा मंदिर जाने के लिए निकला तो रुखडू पिता कल्याण निवासी परेठी का हाथ में दराती लेकर मेरे पास आकर मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग कर रहा था।

रुपये देने से मना किया तो उसने मुझसे कहा कि मैं यहां का मुखिया दादा हूं, तू मुझे नहीं जानता। रुपये दें, नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर दराती लेकर आया। मैंने रुखडू को पकड़ा तो उसके हाथ से दराती छूटकर गिर गई। तब रुखडू ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन