ओडिसा के दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने शहर के शारदा चौक के पास से दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।गांजा की कीमत 1 लाख 21 हजार 600 रूपये बताई गई है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 08:40 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 08:40 PM (IST)
जांजगीर – चांपा । ओडिसा के दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने शहर के शारदा चौक के पास से दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।गांजा की कीमत 1 लाख 21 हजार 600 रूपये बताई गई है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली दो युवक शारदा चौक जांजगीर तरफ से गांजा लेकर नैला रेल्वे स्टेशन की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस साइबर टीम के साथ चौक के पास तैनात हो गई। वहीं आरपीएफ को भी सूचना दी गई। शारदा चौक जांजगीर के पास दो युवक ट्राली बैग के साथ आते हुए दिखे।
जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम गजपति राणा एवं संजय दास निवासी ढूंगी थाना तुसरा जिला बालंगीर ओडिसा का निवासी बताया। दोनों के ट्राली बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 10 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने गांजा को जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 21 हजार 600 रूपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाने में 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपित गजपति राणा पिता अलेख राणा (23) और संजय दास पिता रामचंद्र दास (25) को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि आरोपितों के पास से तिरूवंतपुरम का टिकट मिला है। आरोपित ओडिसा से गांजा लेकर आए थे और जांजगीर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर तिरूवंतपुरम जाने वाले थे।