Gwalior Lok Sabha Seat: विधानसभा चुनाव में हारे रामसेवक बाबूजी को लोकसभा में मिली थी सहानुभूति, 35 हजार वोट से जीते थे

Gwalior Lok Sabha Seat: विधानसभा चुनाव में हारे रामसेवक बाबूजी को लोकसभा में मिली थी सहानुभूति, 35 हजार वोट से जीते थे

Gwalior Lok Sabha Constituency: माधव राव सिंधिया के बाद से कोई भी कांग्रेसी सांसद ग्वालियर संसदीय सीट नहीं जीत सका लेकिन रामसेवक सिंह ने जयभान सिंह पवैया को हराकर माधव राव सिंधिया से ग्वालियर सीट से छीन ली।

By Varun Sharma

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 04:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 04:00 AM (IST)

रामसेवक सिंह बाबूजी।

HighLights

  1. डबरा विधानसभा से भाजपा के नरोत्तम मिश्रा के हाथों हार मिली थी।
  2. रामसेवक बाबूजी ने प्रशासन पर हराने का आरोप लगाया था।
  3. बाबूजी के निष्कासन के बाद से ग्वालियर सूबे में अभी तक बीजेपी का ही दबदबा है।

Gwalior Lok Sabha Constituency: वरुण शर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट पर जिन रामसेवक बाबूजी के कारण कांग्रेस की जीत का सफर रूक गया उन्हें सहानुभूति वोट ने जीत दिलाई थी। विधानसभा चुनाव 2004 में रामसेवक बाबूजी को डबरा विधानसभा से भाजपा के नरोत्तम मिश्रा के हाथों हार मिली थी। इसी हार पर हराने का आरोप बाबूजी ने लगाया था। एक साल बाद ही लोकसभा चुनाव में उन्हें सहानुभूति जनता से मिली और 35000 वोट से नरोत्तम मिश्रा को हरा दिया था। यह स्थिति तब बनी जब ग्वालियर लोकसभा सीट की आठों विधानसभा पर भाजपा का कब्जा था।

माधव राव सिंधिया के बाद से कोई भी कांग्रेसी सांसद ग्वालियर संसदीय सीट नहीं जीत सका लेकिन रामसेवक सिंह ने जयभान सिंह पवैया को हराकर माधव राव सिंधिया से ग्वालियर सीट से छीन ली। उनके निष्कासन के बाद से ग्वालियर सूबे में अभी तक बीजेपी का ही दबदबा है। साल 2005 में भारतीय राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया था, जब एक टीवी चैनल ने 11 सांसदों का स्टिंग ऑपरेशन कर रुपये देकर संसद में सवाल पूछने के लिए राजी कर लिया।

naidunia_image

इनमें ग्वालियर से उस वक्त के कांग्रेसी सांसद रामसेवक बाबूजी भी शामिल थे। बाबूजी ने पचास हजार रुपये लिए थे। 23 दिसंबर 2005 को लोकसभा की एक विशेष समिति ने उन्हें सदन की अवमानना का दोषी पाया और स्टिंग में पकड़े गए सभी 11 सांसदों को निष्कासित करने के प्रस्ताव के बाद उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस कभी नहीं जीती।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन