श्यामला हिल्स इलाके में रहते थे 72 वर्षीय नासिर रशीद। लंबे समय से बीमार थे। पुलिस छानबीन में जुटी।
By Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 11:42 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 12:51 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के श्यामला हिल्स थाना इलाके में रहने वाले होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक 72 साल के नादिर रशीद ने बुधवार सुबह अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया भेज दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और होटल कारोबारी के रिश्तेदार उनके घर पहुंच गए हैं।
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस वजह से फिलहाल आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल पाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक होटल कारोबारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इस वजह से वह कई महीनों से डिप्रेशन में भी थे। उनके परिवार में पत्नी सोनिया के अलावा दो बेटे अली और जफर हैं। Information updating…