Arvind Kejriwal Arrest: याचिका में गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को ‘अवैध’ बताता हुए केजरीवाल की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट में सुनवाई होगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 07:53 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 07:53 AM (IST)
HighLights
- दिल्ली शराब नीति मामले में हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी
- अभी ईडी की कस्टडी में हैं केजरीवाल
- कस्टडी में रहते हुए ही आदेश जारी कर रहे केजरीवाल
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से हंगामा जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) जहां अपने सर्वोच्च नेता की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है, वहीं भाजपा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा मांग रही है।
इस बीच, बुधवार का दिन अहम होने जा रही है। दिल्ली हाई कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आमने-सामने भाजपा और आप
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा ने केजरीवाल के मुद्दे पर हंगामा किया। आम आदमी पार्टी ने जहां गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की, वहीं भाजपा ने मांग की कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
(केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडी गठबंधन की रैली 31 मार्च को)
जर्मनी के बाद अमेरिका ने भी उठाया केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा
जर्मनी के बाद अमेरिका ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया है। अमेरिका ने कहा कि वह केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबरों पर करीब से नजर रख रहा है और निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया का पक्षधर है। इस मामले में जर्मनी की प्रतिक्रिया पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।






