सड़क पार कर चाय पीने जा रहे चालक की ट्रेलर की ठोकर से मौत

26 मार्च की सुबह वह ओड़िसा राज्य केहिमगिर थाना क्षेत्र के जबगा एमएसपीएल प्लांट माल खाली करने आया था।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 12:17 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 12:17 AM (IST)

सड़क पार कर चाय पीने जा रहे चालक की ट्रेलर की ठोकर से मौत

HighLights

  1. जिला अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
  2. पुलिस से 20 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं।
  3. गोवर्धनपुर में बन्टी के अधीन कंपनी में ट्रेलर चलाता था।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हिमगिर के एमसपीएल प्लांट में माल खाली करने आए ट्रेलर चालक ने गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर साथी वाहन चालकों के बुलाए जाने पर चाय पीने रोड पार करने के दौरान एक ट्रेलर की ठोकर से मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे में मौत के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक मन्नू चौधरी पिता स्व ननक 47 ग्राम शिवपुर चितौली सासाराम जिला रोहताश का रहने वाला है। मन्नू पेशे से लंबे समय से भारी वाहन ट्रेलर वाहन का चालान करता आया है। वर्तमान में गोवर्धनपुर में बन्टी के अधीन कंपनी में ट्रेलर चलाता था। 26 मार्च की सुबह वह ओड़िसा राज्य केहिमगिर थाना क्षेत्र के जबगा एमएसपीएल प्लांट माल खाली करने आया था। जहां वाहन को पार्किंग में खड़ा किया था। इस बीच सुबह का समय होने पर उसके साथियों ने उसे चाय पीने के लिए बुलाए तो वह रोड पार कर जा रहा था, उक्त मार्ग में तभी सामने से आ रही एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल ए 9077 ने ठोकर मार दिया।

इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया घटना को देखकर मौके पर अन्य लोग आए और कुछ लोग ट्रेलर को दौड़ने लगें, तब वाहन चालक ट्रेलर वाहन को छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। इधर दुर्घटना से लहूलुहान चालक मन्नू को उसके साथियों ने तत्काल निजी वाहन से रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद रोहतास से रातों रात आए स्वजन ने बताया कि मृतक घर परिवार में अकेला कमाउ सदस्य था। जिसका एक बेटा तथा दो बेटी है तीनो स्कूल में अध्ययनरत है। इस स्थिति में घर परिवार के लालन पालन में आर्थिक कठिनाई आने की बात कहते हुए पुलिस से 20 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।